
Onlinekhabar Desk : विभिन्न समाजसेवी, शैक्षणिक व खेलकूद आदि संगठनों से जुड़े स्वतंत्र पत्रकार व जेएसआई स्कूल पचपेड़वा, बलरामपुर के फाउंडर प्रबंधक सग़ीर ए खाकसार को नेशनल अवार्ड फॉर सोशल एक्सेलेंस 2024 चेंज मेकर अवार्ड से नवाज़ा गया है।
रविवार की देर शाम राजधानी लखनऊ के एक होटल में आयोजित भव्य समारोह में शिक्षा, रोज़गार व सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली देश की अग्रणी गैर सरकारी संस्था एएमपी द्वारा सग़ीर ए खाकसार को नेशनल अवार्ड फॉर सोशल एक्सेलेंस 2024 चेंज मेकर अवार्ड प्रदान किया गया।
सग़ीर ए खाकसार शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, जागृति स्पोर्टिंग क्लब, बढ़नी सिद्धार्थनगर के सह संयोजक, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, सिद्धार्थनगर के उपाध्यक्ष व जिला ओलंपिक संघ, सिद्धार्थनगर के उपाध्यक्ष हैं। इसके अलावा महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने वाली संस्था वीमेन इंपावरमेंट फाउंडेशन (WE Foundation) सिद्धार्थनगर के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर भी हैं। उन्हें जुबली पोस्ट मीडिया समूह द्वारा श्रेष्ठ संवाददाता डिजीटल का भी पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है। स्वतंत्र पत्रकार के रूप में सक्रिय सग़ीर ए ख़ाकसार ने करीब ढाई दशक पहले पत्रकारिता की शुरुआत नेशनल हेराल्ड ग्रुप के नवजीवन अखबार से की थी। जिसकी स्थापना जवाहर लाल नेहरू व नामकरण महात्मा गांधी ने किया था।
ये इंडो-नेपाल पोस्ट नाम से एक वेबपोर्टल का संचालन कर रहे हैं। आकाशवाणी व दूरदर्शन पर बतौर वार्ताकार आमंत्रित किये जाते हैं। देश के राष्ट्रीय समाचार-पत्रों व पत्रिकाओं में समसामयिक विषयों पर उनके लेख प्रायः प्रकाशित होते रहते हैं।
इस अवसर पर एएमपी, दिल्ली के हेड फारुक सिद्दीकी, डॉ. वली उल्लाह सिद्दीकी, पूर्व आईएएस अनीस अंसारी, पूर्व आईएएस ज़ोहरा चटर्जी, मिर्ज़ा मोइन बेग, सैय्यद शोएब, सैय्यद अबरार, रिज़वान अंसारी, डॉ. सबा यूनुस, प्रो. सूफियान बेग, शाहिद कामरान, शाहीन अंसारी आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।