Dhebarua : पर्व पर कोई नई परम्परा की शुरुआत न करें : एसडीएम चंद्रभान सिंह

ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बढ़नी पुलिस चौकी पर एसडीएम शोहरतगढ़ चंद्रभान सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। इसमें सभी से गणेश चतुर्थी व बारावफात का पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई। पर्व पर कोई नई परम्परा की शुरुआत न करने की हिदायत भी दी गई।
नई परम्परा की शुरुआत न करें
एसडीएम चंद्रभान सिंह ने कहा कि
पर्व कोई भी हो, सभी अमन चैन का पैगाम देते हैं। ऐसे में सभी लोग पर्व को मोहब्बत और भाईचारे के साथ मनाएं। पर्व पर कोई नई परम्परा की शुरुआत न करें।
अश्लील व भड़काऊ गाने न बजाएं
सीओ शोहरतगढ़ अरुणकांत सिंह ने कहा कि दोनों संप्रदाय के लोग एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें। बारावफात जुलूस व गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान अश्लील व भड़काऊ गाने न बजाएं।
खलल पैदा करने की कोशिश करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा
ढेबरुआ एसएचओ शशांक कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी आराजक तत्व पर्व में खलल पैदा करने की कोशिश करेगा तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। किसी प्रकार अफवाह फैलाने या उपद्रव करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान ये रहे उपस्थित
इस दौरान एसएसबी बीओपी इंचार्ज भूपेंद्र, चौकी प्रभारी बढ़नी सभा शंकर यादव, हल्का लेखपाल सुनील सिंह, सभासद प्रतिनिधि मो. अहमद, गणेश अग्रहरि, पंकज चतुर्वेदी, बृजेश बारी, सागर मोदनवाल आदि मौजूद रहे।