Heroin Recovered : 11.5 ग्राम हेरोइन के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार
ढेबरुआ पुलिस तथा बढ़नी एसएसबी की टीम ने की कार्रवाई

Siddharthnagar Desk : ढेबरुआ पुलिस तथा एसएसबी 50वीं वाहिनी बढ़नी बीओपी के जवानों की संयुक्त टीम ने बुधवार की दोपहर 11.5 ग्राम हेरोइन के साथ मुडिला डिहवा स्थित सरयू नहर पुल के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों का नाम अर्जुन पुत्र स्व. जग प्रसाद तथा अनिल कुमार पुत्र स्व. रामचंद्र निवासी वार्ड नंबर 3 लोहियानगर बढ़नी, थाना ढेबरुआ है।
ढेबरुआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर बढ़नी चौकी प्रभारी सभाशंकर यादव के नेतृत्व में राकेश कुमार, धर्मेंद्र मौर्या, राजू प्रसाद तथा एसएसबी के अंकित सिंह, श्याम राव हिदू राव चवान, कमलेश यूके, विवेक कुमार, अजीत भगत की एक संयुक्त टीम कस्बा क्षेत्र में रुटीन गश्त पर थी। इसी दौरान मुडिला डिहवा स्थित सरयू नहर पुल के पास बाइक से दो युवक जाते हुए दिखाई दिए। जवानों ने उनको रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 11.5 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 139/2024 की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 207 एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।