Indo-Nepal Border : बढ़नी से बेंगलौर हेतु सीधी बस सेवा का शुभारंभ होने से लोगों में हर्ष
35 यात्रियों को लेकर रवाना हुई बस, नागपुर, हैदराबाद, चेन्नई होते हुए बेंगलौर पहुंचेगी

Siddharthnagar Desk : चेन्नई होते हुए बेंगलौर हेतु स्लीपर बस की सेवा बढ़नी से शुरू हुई है। जिससे क्षेत्रीय नागरिकों में हर्ष का भाव है। उक्त सेवा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन करके एवं रिबन काटकर किया गया।
इंडो-नेपाल के बढ़नी बॉर्डर से बेंगलौर के शुरू हुई सीधी बस सेवा
इंडो-नेपाल सीमावर्ती बढ़नी से सायं काल बेंगलौर हेतु सीधी बस की सेवा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुरू की गई। काफी लंबे समय से बढ़नी से चेन्नई हेतु ट्रेन की मांग विभिन्न संगठनों के द्वारा की जा रही थी, किंतु बढ़नी में वाशिंग पिट शुरू हो जाने, सांसद जगदंबिका पाल द्वारा जीएम, डीआरएम से कहे जाने के बाद भी इस सीमायी क्षेत्र को मेट्रोपोलिटन शहरों से जोड़ा नही जा सका। बढ़नी से मुंबई की निजी बस सेवा चल ही रही है, अब नागपुर, हैदराबाद, चेन्नई होते हुए बेंगलौर की भी बस सेवा शुरू हुई है। ट्रैवल एजेंसियों के संगठन रारा एकता ट्रैवल्स, कृष्णनगर के अध्यक्ष किशन गिरी (मुख्यातिथि) एवं सेवा प्रदाता रवि शाह आदि द्वारा बस का विधि विधान से पूजन किया गया। मुख्यातिथि ने रीबन काटकर, हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया।
बस का पूजन करते मुख्यातिथि एवं शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण
हर सोमवार को सायं 5 बजे बेंगलौर रवाना स्लीपर बस
रवि शाह ने बताया की आज 35 यात्रियों को लेकर स्लीपर बस रवाना हुई है। अब प्रत्येक सोमवार को सायं 5 बजे स्लीपर बस बेंगलौर हेतु रवाना होगी। जो गुरुवार को पूर्वान्ह बेंगलौर पहुंचेगी। असुविधा से बचने के लिए सीटों के पहले से आरक्षण की व्यवस्था है। दिल्ली, पंजाब और मुंबई के बाद चेन्नई व बेंगलौर हेतु बस सेवा शुरू हो जाने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान एकता ट्रैवल्स के महासचिव यम कुमार केसी, गणेश पोखरेल, राम प्रसाद पौडेल, शिव कुमार मल्ल, अशोक परियार, रत्ना खनाल, शंकर लाल आदि मौजूद रहे।