
Nepal Desk : हिमालयी राष्ट्र नेपाल की राजधानी काठमांडू के नागढुंगा-नौबीसे सड़क खंड पर भूस्खलन की शिकार हुई एक बस में सवार 14 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। बस लुंबिनी प्रदेश के बुटवल से काठमांडू जा रही थी।
क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय, धादिङ और नागढुंगा प्रहरी प्रभाग के अनुसार शुक्रवार की सुबह बस संख्या लु1ज4578 बुटवल से 13 यात्रियों को लेकर काठमांडू जा रही थी। इसी दौरान शुक्रवार रात्रि में त्रिभुवन राजमार्ग अंतर्गत चंदागिरी नगरपालिका वार्ड नंबर 2 और धाडिंग की सीमा पर नागढुंगा-नौबीसे सड़क खंड के झ्यापले खोला में भूस्खलन की चपेट में आ गई।
पश्चिम नेपाल बस व्यवसायी प्राइवेट लिमिटेड बुटवल के टिकट शाखा कर्मचारी लक्ष्मण कार्की ने बताया कि बस रमेश लुइंटेल चला रहा था। बुटवल ट्रैफिक चौक स्थित टिकट काउंटर से बुटवल कालिकानगर के 3, देवीनगर के 3 और सुक्खानगर के 3 लोगों ने टिकट लिया था। भूस्खलन की शिकार हुई बस से आठ पुरुषों, पांच महिलाओं और एक बच्चे का शव बरामद किए गए हैं।
सशस्त्र प्रहरी के सहायक प्रवक्ता व डीएसपी शैलेन्द्र थापा ने बताया कि मृतकों में से बस ड्राइवर रमेश लुइंटेल, बुटवल-16 सेमलार की सृजना कुंवर और प्रकाश कुंवर की ही पहचान हो पाई है।