क्राइमटॉप न्यूज़यूपीशोहरतगढ़सिद्धार्थनगर
Trending

Nepal : कपिलवस्तु जिले के कृष्णानगर पुलिस ने 505 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ बाइक सवार दो तस्करों को पकड़ा, बाइक बरामद

भारत से नेपाल तस्करी कर ले जा रहे थे ब्राउन शुगर

Nepal Desk : नेपाल के सीमावर्ती कपिलवस्तु जिले की कृष्णानगर पुलिस ने गुरुवार की अपराह्न 505 मिलीग्राम ब्राउन शुगर सहित बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ लागू औषधि अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

तस्करों के पास से बरामद बाइक

पड़ोसी देश नेपाल के कपिलवस्तु जिला अंतर्गत के इलाका पुलिस कार्यालय, कृष्णानगर के इंस्पेक्टर सूरज खत्री ने बताया कि गुरुवार की अपराह्न करीब 3 बजे कृष्णानगर नगरपालिका वार्ड नंबर 2 स्थित लिंक गेट के पास से एक बाइक (लु94प1471) पर सवार दो युवक शंकास्पाद अवस्था में बढ़नी से कृष्णानगर की तरफ आते हुए दिखाई दिए। बाइक चालक कमाल अहमद खां (36 वर्ष) तथा अजय यादव (22 वर्ष) दोनों निवासी शिवराज नगरपालिका (चंद्रौटा) के वार्ड नंबर 6 को रोककर उनकी तलाशी ली गई तो बाइक के पीछे बैठे अजय यादव के पास से 505 मिलीग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद हुआ। कृष्णानगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ लागू औषधि अधिनियम की तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जिला अदालत, कपिलवस्तु पेश किया। जहां से दोनों को रिमांड पर लेकर कृष्णानगर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!