E-Paperक्राइमटॉप न्यूज़दुनिया

Nepal : कपिलवस्तु पुलिस ने पांच राउंड लोडेड रिवाल्वर के साथ बाइक सवार दो भारतीयों को पकड़ा, एक खाली खोखा भी बरामद

बस्ती जिले के निवासी हैं दोनों आरोपी

Nepal Desk : पड़ोसी नेपाल के सीमावर्ती कपिलवस्तु जिले की पुलिस ने पांच राउंड लोडेड रिवाल्वर के साथ बाइक सवार दो भारतीयों को गिरफ्तार किया। दोनों चंद्रौटा से कृष्णानगर बॉर्डर की तरफ आ रहे थे। इनकी पहचान प्रीतम कुमार (35 वर्ष) निवासी ग्राम पिकौरा जुनूबी, पिपरा गौतम, महसो थाना लालगंज जिला बस्ती तथा सूरज द्विवेदी (22 वर्ष) निवासी ग्राम हरनखा देवापार, थाना नगर जिला बस्ती के रूप में हुई।

पकड़े गए भारतीयों के पास से बरामद रिवाल्वर

जिला प्रहरी कार्यालय कपिलवस्तु के डीएसपी व सूचना अधिकारी हरि बहादुर वली ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े छह बजे बहादुरगंज थाने की पुलिस टीम आवागमन करने वाले वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान कृष्णानगर नगरपालिका वार्ड नंबर 8 छोटा गणेशपुर चौक के पास चंद्रौटा से कृष्णानगर बॉर्डर की तरफ आती हुई एक बाइक को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो पीछे बैठे सूरज द्विवेदी के कमर में छिपाकर लाया जा रहा मेड इन कानपुर लिखा 5 राउंड लोडेड रिवाल्वर, एक राउंड खाली खोखा, तीन मोबाइल­ फोन बरामद हुआ। इसके अलावा उनके पास से नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाला 3 अदद फेनरामाइन इंजेक्शन, 1 पत्ता एम्बुलेक्स, 2 अदद सिरिंज सहित कई अन्य अज्ञात दवाओं के खाली पत्ते भी बरामद किए गए। कपिलवस्तु पुलिस दोनों को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

बरामद पांच जिंदा कारतूस व एक खोखा

नशीली दवा व इंजेक्शन

“अवैध रिवाल्वर के साथ दो भारतीयों को पकड़ा गया है। रिवाल्वर पर मेड इन कानपुर लिखा हुआ है। वह किस तरह इंडो-नेपाल बॉर्डर पार चंद्रौटा पहुंचा और फिर चंद्रौटा से कृष्णानगर बॉर्डर की तरह ले जा रहा था। यह एक गंभीर मामला है, इसकी गहनता से जांच की जा रही है।”
नवरत्न पौडेल
एसपी, कपिलवस्तु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!