
Nepal Desk : नेपाल के सीमावर्ती कपिलवस्तु जिले की कृष्णानगर पुलिस ने कृष्णानगर नगरपालिका के वार्ड नंबर 2 गल्ला मंडी स्थित एक दुकान के पास से लावारिस अवस्था में 25 बोरियों में 6.25 कुंतल कीवी फल बरामद किया है। बरामद कीवी को सीमा शुल्क कार्यालय कृष्णानगर के सुपुर्द कर दिया गया है।
कृष्णानगर थाने के इंस्पेक्टर सूरज खत्री ने बताया कि बुधवार की सुबह ही मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ लोग बढ़नी कस्बे से तस्करी कर भारी मात्रा में कीवी फल सीमा पार लाए हुए हैं। सूचना के आधार पर खोजबीन शुरू की गई तो कृष्णानगर नगरपालिका के वार्ड नंबर 2 के गल्ला मंडी में 25 बोरियों में छिपाया गया 6 कुंतल 25 किग्रा कीवी लावारिश अवस्था में जब्त किया गया। इस दौरान कोई पकड़ में नहीं आया। बरामद कीवी को तस्करी कर भारत से नेपाल ले जाया गया था। जब्त किए गए कीवी की कीमत 5 सौ रुपया प्रति किलोग्राम की दर से 3 लाख 12 हजार नेपाली रुपए आंकी गई। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क कार्यालय कृष्णानगर के सुपुर्द कर दिया गया है।