खेलटॉप न्यूज़युवाराज्यलोकल न्यूज़शोहरतगढ़सिद्धार्थनगर

Siddharthnagar : जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बढ़नी का गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बना चैंपियन

विद्यालय के प्रबंधक सहित प्रबंध समिति ने खिलाड़ियों को दी बधाई

सिद्धार्थनगर : जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालय की वॉलीबॉल प्रतियोगिता तेतरी बाजार स्थित सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन नगर पालिका सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष गोविंद माधव, राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य दया शंकर यादव, प्रधानाचार्य विनय अनमोल और माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम विलास के द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में 13 विद्यालयों के 145 खिलाड़ियों ने भाग किया। अंडर-14 बालक वर्ग में बढ़नी स्थित गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज विजेता और सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज तेतरी बाजार उपविजेता, अंडर-14 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शोहरतगढ़ विजेता, अंडर-17 बालक वर्ग में विकास इंटर कॉलेज, खेसरहा विजेता और माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा उपविजेता, अंडर-19 बालक वर्ग में गांधी आदर्श विद्यालय बढ़नी विजेता और माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा उपविजेता तथा अंडर-19 बालिका वर्ग में गांधी आदर्श विद्यालय बढ़नी विजेता रही। सभी विजेता और विजेता टीमों के खिलाड़ियों को शील्ड व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान ये रहे उपस्थित 

इस दौरान हृदय नारायण मिश्र, रामनिवास कुशवाह, जय राम यादव, नवीन, अजय, शंभू नाथ गुप्ता, वंदना वर्मा, अनिल, दौलत बाबू गुप्ता, रामकरण और रत्नेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

विजेता टीम में यह खिलाड़ी रहे शामिल

अंडर-19 बालिका वर्ग की टीम में अंशिका सोनी, शशि पांडेय, सुमन गौड, गायत्री, सोनी पासवान, शिखा वाल्मीकि, आंचल, गुड़िया शामिल रही। अंडर-14 बालक वर्ग की टीम में आफताब, मुनव्वर, जैद आलम, कमलेश गुप्ता, शुभम, सुनील मौर्य, मो. साजिद तथा अंडर-19 बालक वर्ग टीम में विशाल पांडेय ,आदित्य उपाध्याय, असहर खान, अम्मार खान, जायद खान, हिमांशु श्रीवास्तव, मो. अनस, सुनील राजभर, रामपाल शामिल रहे।

जीत पर जीएवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक कुणाल प्रताप शाह ने दी बधाई

जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बढ़नी स्थित गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज के अंडर-19 बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल, अंडर-14 बालक वर्ग में गोल्ड मेडल और अंडर-19 बालक वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने पर विद्यालय के प्रबंधक कुणाल प्रताप शाह, प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा, अभिनव त्रिपाठी, अशोक कुमार, श्रीकांत राय, प्रवीण श्रीवास्तव, संजीव त्रिपाठी, संजय पांडेय, उमेश पांडेय आदि ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!