टॉप न्यूज़यूपीराज्यसिद्धार्थनगर

North East Railway : डीआरएम आदित्य कुमार ने बढ़नी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों की ली समीक्षा

31 अक्टूबर तक काम पूरा करने के दिए निर्देश

अक्टूबर 25, 2024, शुक्रवार
3:00 PM IST

सिद्धार्थनगर डेस्क : गुरुवार को North East Railway के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आदित्य कुमार ने गोरखपुर गोंडा लूप लाइन पर स्थित बढ़नी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया और निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। डीआरएम ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, विभिन्न कार्यालयों और व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया, साथ ही यात्रियों को हो रही असुविधाओं को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश भी दिए।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बढ़नी रेलवे स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं, जिनकी निगरानी डीआरएम लगातार कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान आदित्य कुमार ने यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, स्टेशन गेट, सिग्नल और ट्रांसमिशन रूम सहित स्टेशन के विभिन्न हिस्सों की जांच की और छुटपुट समस्याओं पर अधिकारियों को निर्देशित किया।

डीआरएम आदित्य कुमार को ज्ञापन सौंपते समाजसेवी

निरीक्षण के दौरान स्थानीय समाजसेवियों ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने की मांग की गई। समाज सेवियों ने बताया कि प्लेटफार्म छोटा होने के कारण कई बार ट्रेन के डिब्बे प्लेटफार्म से बाहर रह जाते हैं, जिससे यात्रियों को चढ़ने-उतरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर डीआरएम ने अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों को यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने और सभी कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि यात्रियों को स्टेशन पर बेहतर सेवाएं मिल सकें।

इस दौरान ये रहे मौजूद
निरीक्षण के समय उप मुख्य इंजीनियर गति शक्ति सुमित वत्स, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य देवेंद्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ऑपरेशन धर्मेंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर समन्वय एस पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कन्नौजिया, स्टेशन निदेशक गोंडा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय, सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ गोंडा समेत, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन बढ़नी के चेयरमैन कृष्ण गोपाल जायसवाल, नंदकिशोर शर्मा, विजय जायसवाल, अजय प्रताप गुप्त आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!