
अक्टूबर 21, 2024
‘हाडा’ विकास सिंह
सिद्धार्थनगर डेस्क : इंडो-नेपाल के बढ़नी-कृष्णानगर बॉर्डर पर नेपाल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बॉर्डर पर तैनात भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को छकाकर सीमा पार कृष्णानगर लिंक गेट पर पहुंचे दो कार सवार छह भारतीयों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 20 लाख भारतीय मुद्रा (Indian Currency) बरामद हुई है। नेपाल पुलिस पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
जानें पूरा मामला
पड़ोसी देश नेपाल के कपिलवस्तु जिले के सीमावर्ती कृष्णानगर लिंक गेट पर सोमवार की रात करीब 7 बजे नेपाल पुलिस के जवान सीमा पार कर रही गाड़ियों की जांच पड़ताल कर रहे थे। जांच के दौरान भारतीय नंबर प्लेट की दो कार बढ़नी की तरफ से नेपाल में दाखिल हुई। जांच के दौरान गाड़ी में सवार छह लोगों की तलाशी में उनके पास से लगभग 20 लाख भारतीय मुद्रा (Indian Currency) बरामद हुई। पूछताछ के दौरान यह लोग रुपयों के बारे में न तो कोई साक्ष्य की दिखा पाए और न ही संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। नेपाल पुलिस, भारतीय नंबर प्लेट की क्रेंस कार (यूपी42डीटी5721) एवं इनोवा क्रिस्टा (यूपी45ए 6663) व भारतीय रुपयों को जब्त कर पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
गिरफ्तार भारतीयों में 5 पुरुष 1 महिला
गिरफ्तार किए गए छह भारतीयों में एक गोंडा, उत्तर प्रदेश तथा पांच मुंबई, महाराष्ट्र के हैं। इनमें 5 पुरुष और 1 महिला है। सभी को इलाका पुलिस कार्यालय कृष्णानगर ले जाया गया, जहां रुपयों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता व कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल
इंडो-नेपाल के बढ़नी बॉर्डर पर यूपी पुलिस, सशस्त्र सीमा बल (SSB), एलसीएस व एमपीपी (Indian Custom) सहित कई सुरक्षा एजेंसियां सीमा पार अवैध कारोबार पर रोकथाम के लिए तैनात हैं। सोमवार रात भारतीय सुरक्षा एजेंसी को छकाते हुए नेपाल के कृष्णानगर लिंक गेट पर पहुंची दो भारतीय कारों से भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा बरामद होने से सुरक्षा एजेंसियों के सक्रियता व कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
बरामद रुपयों के बारे में पूछताछ की जा रही है। यह लोग कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
माेहनमणी अधिकारी
डीएसपी, कपिलवस्तु-नेपाल
नेपाल पुलिस द्वारा पकड़ी गाड़िया