Indo-Nepal Border : एक किग्रा चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
नेपाल से झोले में लहसुन के नीचे छिपाकर ला रही थी चरस, गिरफ्तार तस्कर बांसी क्षेत्र की है निवासी

सिद्धार्थनगर डेस्क : इंडो-नेपाल के बढ़नी बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवानों ने बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे 1 किग्रा चरस के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर मीना पत्नी गिरीश निवासी ग्राम डडवा अधीन पोस्ट मऊ, बांसी जिला सिद्धार्थनगर की रहने वाली है।
पकड़ी गई महिला तस्कर
एसएसबी जवानों की जांच में पकड़ी गई महिला तस्कर
एसएसबी 50वीं वाहिनी, बलरामपुर के कार्यवाहक कमांडेंट विकास दीप सिंह ने बताया कि इंडो-नेपाल के बढ़नी बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान बुधवार की दोपहर सीमा पार आवागमन करने वाले लोगों की तलाशी ले रहे थे।
बरामद चरस
प्लास्टिक बैग में लहसुन के नीचे छिपाकर ला रही थी चरस
बुधवार करीब ढाई बजे बॉर्डर पार कर नेपाल की तरफ से आ रही एक महिला को रोककर उसके प्लास्टिक बैग की तलाशी ली गई तो चाइनीज लहसुन के नीचे छिपाकर रखा गया 1 किग्रा मादक पदार्थ चरस बरामद हुआ। उसके पास से आधार कार्ड भी बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान महिला तस्कर की पहचान मीना पत्नी गिरीश निवासी ग्राम डडवा अधीन पोस्ट मऊ, बांसी जिला सिद्धार्थनगर के रूप में हुई।
महिला तस्कर के पास से मिला आधार कार्ड
बढ़नी में एक व्यक्ति को देने वाली थी बरामद चरस
महिला तस्कर ने बताया कि वह एक कैरियर है, चरस को वह नेपाल से लाकर बढ़नी में एक व्यक्ति को देने वाली थी। एसएसबी ने बरामद चरस को ढेबरुआ पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल
महिला तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसबी इंस्पेक्टर भूपेंद्र राम, एसआई अनंता बोरा, हेड कांस्टेबल पंकज कुमार सिंह, कांस्टेबल रामेश्वर यादव, महिला कांस्टेबल प्रियंका भारती व मीनाक्षी कुमारी शामिल रही।