
‘हाड़ा’ विकास सिंह
अक्टूबर 22, 2024 मंगलवार
नेपाल डेस्क : Indo-Nepal के बढ़नी-कृष्णानगर बॉर्डर पर अवैध तरीके से दो कारों में छिपाकर 20.50 लाख भारतीय मुद्रा (Indian Currency) नेपाल ले जाने के प्रयास में नेपाल पुलिस ने दो भारतीयों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपित रुपयों से संबंधित स्रोत बताने में विफल रहे। जिस पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
क्या था पूरा मामला ?
पड़ोसी देश नेपाल के कपिलवस्तु जिले की सीमावर्ती कृष्णानगर नगरपालिका-2 स्थित लिंक गेट पर बीते सोमवार की रात करीब 7 बजे लिंक गेट इंचार्ज सीनियर सब इंस्पेक्टर महेंद्र पोखरेल के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम सीमा पार आवागमन कर रही गाड़ियों की जांच पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान भारतीय नंबर प्लेट की क्रेंस (यूपी42डीटी5721) एवं इनोवा क्रिस्टा (यूपी45ए 6663) कार बढ़नी की तरफ से नेपाल में दाखिल हुई। कार सवार छह भारतीयों के संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। सभी के समानों की तलाशी ली गई तो दो लोगों के झोले से 20 लाख 50 हजार भारतीय मुद्रा (Indian Currency) बरामद हुई। पूछताछ के दौरान यहां पता चला कि गाड़ियों को बुक करके लाया गया था। पकड़े गए दोनों आरोपित के रुपयों से संबंधित कोई साक्ष्य और संतोषजनक जवाब न दें पाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच के लिए राजस्व अनुसन्धान कार्यालय बुटवल भेजे गए दोनों आरोपित
नेपाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए छह भारतीयों में से दो लोगों के पास से भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा बरामद हुई थी। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपितों की पहचान 33 वर्षीय सलमान कुरैशी तथा 39 वर्षीय उमेश सखाराम खंडागले दोनों निवासी मुंबई शहर जिला रायगड महाराष्ट्र के रूप में हुई। सलमान के पास से बरामद झोले से 8 लाख तथा सखाराम के झोले से साढ़े 12 लाख भारतीय मुद्रा बरामद हुई। पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ आवश्यक जांच पड़ताल तथा कार्रवाई के लिए राजस्व अनुसंधान कार्यालय बुटवल भेज दिया गया है।
नेपाल राष्ट्र बैंक द्वारा जारी किया गया दिशा निर्देश
भारत सरकार वित्त मंत्रालय (राजस्व विभाग) के सीमा शुल्क विभाग (कस्टम्स) द्वारा बढ़नी बॉर्डर पर लगाया गया बोर्ड
25 हजार रुपए तक ही नेपाल ले जाने की है छूट
नेपाल सरकार ने भारतीय सौ रुपये से अधिक का नोट नहीं रखने के सख्त निर्देश दे रखे हैं। इसके साथ ही नेपाल राष्ट्र बैंक ने भी सूचना सावर्जनिक कर रखी है कि भारतीय सौ रुपये से अधिक प्रतिष्ठानों, घरों और पास में नही रखने लेन-देन करना मना है। भारत से नेपाल को केवल पच्चीस हजार की नकदी ही ले जाई जा सकती है।
इसके अलावा भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (राजस्व विभाग) सीमा शुल्क Customs) चेक पोस्ट के द्वारा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर इससे संबंधित साइन बोर्ड लगाए गए हैं। जिसमें साफ एवं स्पष्ट तौर पर लिखा है कि सौ रुपए से बड़े नोटों की कुल धनराशि रुपए 25 हजार ही भारत से नेपाल एवं नेपाल से भारत लाई ले जाई जा सकती है।
सोमवार रात दो भारतीय नंबर प्लेट की कारों से भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा बरामद हुई थी। पूछताछ व जांच पड़ताल के दौरान अवैध तरीके से सीमा पार नेपाल पैसा लाने में दो लोगों की भूमिका नजर आई। जिनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए भेज दिया गया है।
माेहन मणि अधिकारी
डीएसपी/प्रवक्ता
जिला पुलिस कार्यालय
कपिलवस्तु-नेपाल