क्राइमदुनिया
Trending

Nepal Road Accident Video : कपिलवस्तु के गोरुसिंगे में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा CCTV में कैद, दो की मौत, चार घायल

स्कॉर्पियो-ऑटो की टक्कर का पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें हादसे की भयानकता साफ नजर आई

अक्टूबर 25, 2024, शुक्रवार
3:40 PM IST

नेपाल डेस्क : नेपाल के सीमावर्ती कपिलवस्तु जिले के गोरुसिंगे में एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सवारियों से भरी एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार दो की दर्दनाक मौत हो गई। दर्दनाक हादसे का खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है।

 

क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय गोरुसिंगे के इंस्पेक्टर वीर बहादुर सुनार ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9 बजे बुद्धभूमि नगरपालिका के पांच लोग एक ऑटो (लु1ह3092) में सवार होकर नगरपालिका-2 गोरुसिंगे स्थित लक्ष्मी सनराइज बैंक में वृद्धा पेंशन लेने जा रहे थे। बैंक के पास पहुंचकर मुड़ रही थी कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार (प्र01-029च9150) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पलट गई। हादसे में बुद्धभूमि नगरपालिका-10 जनकपुर निवासी 70 वर्षीय सरस्वती पासी की मौके पर ही मौत हो गई थी, साथ ही ऑटो सवार विद्यावती पासी, भानमती पासी, जवाहिर अहीर, केवट सहित चालक लोक बहादुर कुंवर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों में 2 की हालत गंभीर थी, जिन्हें इलाज के लिए बुटवल रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार दोपहर इलाज के दौरान 65 वर्षीय केवट की मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!