Nepal : स्वर्गद्वारी प्रभुनाथ का दर्शन कर लौट रहे भारतीय तीर्थयात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त
बढ़नी ब्लॉक के बरगदवा की ग्राम प्रधान सहित पांच तीर्थयात्री घायल

Nepal Desk : नेपाल के प्यूठान जिले में स्वर्गद्वारी प्रभुनाथ मंदिर से दर्शन कर लौट रही एक तेज रफ्तार भारतीय कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार बढ़नी क्षेत्र के ग्राम बरगदवा की प्रधान व उनके पति सहित पांच तीर्थयात्री घायल हो गए।
नेपाल के प्यूठान जिला अंतर्गत इलाका पुलिस कार्यालय भिंगरी के इंस्पेक्टर नवीन कुमार थापा ने बताया कि बुधवार की अपराह्न स्वर्गद्वारी प्रभुनाथ मंदिर से दर्शन कर लौट रही भारतीय नंबर प्लेट (यूपी56एए4222) की स्वर्गद्वारी नगरपालिका-4 भिंगरी के टाकुरा थुम्का में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
दुर्घटनाग्रस्त भारतीय कार
ग्राम प्रधान सहित पांच घायल
हादसे में सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बरगदवा ग्राम प्रधान सुभद्रा पांडेय (43 वर्ष), उनके पति अखिलेश कुमार पांडेय (45 वर्ष), वीरेंद्र पांडेय (53 वर्ष), जया पांडेय (17 वर्ष) और शीला पांडेय (55 वर्ष) घायल हो गए।
भिंगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ इलाज
घायलों का भिंगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किए जाने के बाद रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है। कार का ब्रेक फेल होने के बाद वह सड़क से लगभग 20 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी थी।