
सिद्धार्थनगर डेस्क : पड़ोसी जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर से मुंडन कराकर लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी तेज रफ्तार अनियंत्रित बस शुक्रवार की सायं करीब 6 बजे ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम हृदयनगर के पास चरगहवा नदी के पास पानी से भरी गहरी खाई में पलट गई। बस की चपेट में आने से 50 वर्षीय साइकिल सवार व बस सवार दो तीर्थयात्रियों सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गई। 53 तीर्थयात्रियों में से 20 गंभीर रूप से घायल हैं। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर तथा पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने लगभग तीन घंटे तक मौके पर मौजूद रहकर अपनी देखरेख में राहत बचाव कार्य संपन्न कराया।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मोहनकोला निवासी खदेरु अपनी पौत्री कल्पना (5 वर्ष) पुत्री राम प्रसाद व पौत्र ऋषि (5 वर्ष) पुत्र विष्णु का मुंडन करवाने शुक्रवार की सुबह बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर गए हुए थे। बस डुमरियागंज की थी। बस में परिवार के सदस्यों व रिश्तेदार सहित लगभग 53 लोग गए थे। जिसमें बुजुर्ग, महिला व बच्चे भी शामिल थे। मुंडन करवाकर बस सिद्धार्थनगर जिले की सीमा में दाखिल होकर मड़नी चौराहे से जैसे ही आगे बढ़ी चरगहवा नदी पुल से पहले ही अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। जिससे बस में सवार अजय शर्मा (13 वर्ष) की पानी में डूबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बढ़नी से अपने घर ग्राम खुरहुरिया लौट रहे साइकिल सवार मंगनी राम (50 वर्ष) पुत्र राम आसरे की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। घायलों को टेंपो, कार, एंबुलेंस आदि की मदद से पीएचसी बढ़नी लाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल गामा (60 वर्ष) पुत्र मुन्नू तथा कमलावती (60 वर्ष) पत्नी गामा दोनों निवासी ग्राम मोहनकोला थाना शोहरतगढ़ को मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज लाते समय में रास्ते में गामा की भी मौत हो गई।
रोते बिलखते परिजन
तेज रफ्तार थी दुर्घटनाग्रस्त – मनीष
हादसे में सुरक्षित बचे मोहनकोला निवासी मनीष ने बताया कि चरगहवा नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई बस तेज गति में थी, साइकिल सवार को लहराते हुए रौंदकर गहरी खाई में पलट गई। चालक बस को सही से नहीं चला रहा था। कई बार उसे ठीक से बस चलाने के लिए टोका था, लेकिन वह नहीं माना। बस पलटने के बाद आफरा-तफरी मच गई। देवदूत बनकर आस-पास के गांवों के लोग पहुंच गए और वह बस से घायलों को निकालने लगे।
दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे लोगों को बाहर निकालते स्थानीय लोग
राहत बचाव कार्य में जुटे स्थानीय लोग
बस के अनियंत्रित होकर चरगहवा नदी के पास खाई में गिरने की घटना आस-पास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसकी जानकारी मडनी चौराहे पर मौजूद महादेव खुर्द के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय प्रताप यादव, बजरंग दल के पदाधिकारी शिवाजी मिश्र, मलगहिया के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुजम्मिल हसन उर्फ साहिल, मडनी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इसरार अहमद को हुई तो वे लोग आसपास के ग्रामीणों के साथ घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचकर उन लोगों ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे तीर्थ यात्रियों को बाहर निकाला शुरू किया, लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकालकर टेंपो, कार, एंबुलेंस आदि की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बढ़नी पहुंचाया।
घटनास्थल पर माइकिंग करते एसडीएम शोहरतगढ़ चंद्रभान सिंह
नगर पंचायत बढ़नी चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने संभाला मोर्चा
हादसे की जानकारी होने पर घटनास्थल पहुंचे नगर पंचायत बढ़नी के चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने दुर्घटनाग्रस्त बस को बाहर निकालने के लिए क्रेन, जेसीबी की तुरंत व्यवस्था की। बस के बाहर निकाले जाने के बाद चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने अपने कर्मचारियों को गहरे पानी में घुसाकर पानी के अंदर कोई फंसा तो नहीं है इसकी पुष्टि कराई। इस दौरान चेयरमैन सुनील अग्रहरि स्वयं लगातार राहत व बचाव कार्य में सक्रिय रहे।
मौके पर मौजूद डीएम डॉ. राजा गणपति आर, एसपी प्राची सिंह, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी
डीएम की सक्रियता की लोग कर रहे तारीफ
दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने राहत बचाव कार्य, दुर्घटना में घायलों के इलाज आदि को गंभीरता से लेकर अधीनस्थों को लगभग 3 घंटे तक लगातार दिशा निर्देश देते रहे। इस बीच डीएम की सक्रियता को देखकर घटनास्थल पर मौजूद हजारों लोग उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए।
पीएचसी बढ़नी पर घायलों का इलाज करते सीएमओ डॉ. रतन चौरसिया
सीएमओ ने घायलों का किया इलाज
दुर्घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रजत चौरसिया से बात कर घायलों के समुचित इलाज करने के लिए कहा। उनके इस निर्देश पर सीएमओ डॉ. रजत चौरसिया ने डॉ. सौरभ चतुर्वेदी, डॉ. वीके सिंह को लेकर पीएचसी बढ़नी पहुंचे। उन्होंने स्वयं एक-एक घायलों से उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों को उनके समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए।
पूरी तन्यमता के साथ लग रहे पीएचसी बढ़नी के चिकित्सक
घायलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बढ़नी पर पहुंचने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अविनाश चौधरी के नेतृत्व में डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा डॉ. निवेदिता यादव सहित पूरा अमला घायलों के इलाज में लग गया। उनकी तत्परता से सभी घायलों का बेहतर प्राथमिक उपचार किया। जिसकी डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने जमकर तारीफ की।
एसपी प्राची सिंह ने नेतृत्व में मौजूद पुलिस बल
मौके पर भारी पुलिस बल रही तैनात
दुर्घटनास्थल पर एडीएम उमाशंकर, एडिशनल एसपी सिद्धार्थ, एसडीएम शोहरतगढ़ चंद्रभान सिंह, सीओ शोहरतगढ़ सुजीत राय, एसओ कठेला समय माता रोहित उपाध्याय सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।
पांच घंटे तक डंटे रहे एसओ ढेबरुआ व चौकी प्रभारी बढ़नी
थानाध्यक्ष ढेबरुआ संतोष कुमार सिंह व चौकी प्रभारी bashnk अनूप कुमार मिश्रा के लगभग पांच घंटे तक राहत बचाव कार्य में लगे रहे। रात करीब 11 बजे तक दुर्घटना से संबंधित जानकारी जुटाते नजर आए।
पीएचसी बढ़नी में भर्ती बच्चे
डॉक्टरों की निगरानी में पीएचसी बढ़नी में भर्ती बच्चे
बस दुर्घटना के शिकार हुए लवकुश (5 वर्ष), रिया (5 वर्ष), पिंटू (2 वर्ष), श्रृष्टि (4 वर्ष) आदि जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी पर डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती किया गया है।
दुर्घटनास्थल पर रोते बिलखते बस सवार घायल
घायलों की चीख पुकार सुनकर मची अफरातफरी
दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाले है घायल अपने परिजनों को इधर- उधर खोजते हुए चीख पुकार कर रहे थे। उनकी रुदन सुनकर वहां मौजूद लोग गमगीन हो रहे थे।
मंगनी राम, साइकिल सवार मृतक (फाइल)
मृतकों की लिस्ट
1. मंगनी राम (50 वर्ष) पुत्र राम आसरे
ग्राम खुरहुरिया थाना ढेबरुआ (साइकिल सवार राहगीर, मौके पर मौत)
2. अजय शर्मा (13 वर्ष) पुत्र बाबूलाल
ग्राम पैकी थाना शोहरतगढ़ (बस सवार, मौके पर मौत)
3. गामा (60 वर्ष) पुत्र मुन्नू
ग्राम मोहनकोला थाना शोहरतगढ़ (बस सवार, इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत)
बस सवार घायलों की लिस्ट
1. श्वेता शर्मा (18 वर्ष) पुत्री गयानाथ,
ग्राम पैकी थाना शोहरतगढ़
2. गीता शर्मा (43 वर्ष) पत्नी गयानाथ, ग्राम पैकी थाना शोहरतगढ़
3. नंदनी (16 वर्ष) पुत्री गयानाथ, ग्राम पैकी थाना शोहरतगढ़
4. वंदना (26 वर्ष) पुत्री धीरज, ग्राम मोहनकोला थाना शोहरतगढ़
5. पुनवासी (60 वर्ष) पुत्र गोपाल, ग्राम जोगिया थाना जोगिया
6. सुशीला (36 वर्ष) पत्नी मनोज, ग्राम मोहनकोला थाना शोहरतगढ़
7. खदेरू (50 वर्ष) पुत्र सोमई, ग्राम मोहनकोला थाना शोहरतगढ़
8. कमलावती (60 वर्ष) पत्नी गामा, मोहनकोला थाना शोहरतगढ़
9. धीरज (38 वर्ष), ग्राम मोहनकोला थाना शोहरतगढ़
10. बजरंगी (35 वर्ष) पुत्र छांगुर, ग्राम मनिकौरा थाना शोहरतगढ़
11. संगम (17 वर्ष) पुत्री रमेश, ग्राम मोहनकोला थाना शोहरतगढ़
12. रामलाल (68 वर्ष) पुत्र मोती, ग्राम बेलवा महादेवा थाना चिल्हिया
13. महेश शर्मा, ग्राम मनिकौरा थाना शोहरतगढ़
14. रीता पत्नी घनश्याम, निवासी नेपाल
15. महिमा (18 वर्ष) पुत्री मनोज, ग्राम मोहनकोला थाना शोहरतगढ़
16. साजन (4 वर्ष) पुत्री बृजभान, ग्राम मनिकौरा, थाना शोहरतगढ़
17. मनीष पासवान पुत्र बरसाती, ग्राम मोहनकोला थाना शोहरतगढ़
18. रीमा (6 वर्ष) पुत्री मोनू, ग्राम मोहनकोला थाना शोहरतगढ़
19. पिंकी (12 वर्ष) पुत्री मोनू, ग्राम मोहनकोला थाना शोहरतगढ़
20. दिनेश (18 वर्ष) पुत्र खदेरू, ग्राम मोहनकोला थाना शोहरतगढ़
बढ़नी-पचपेड़वा मार्ग स्थित चरगहवा नदी के पास बस हादसे में साइकिल सवार सहित तीन लोगों की मौत हुई है। बस में सवार सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। सभी को डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
डॉ. राजा गणपति आर
जिलाधिकारी, सिद्धार्थनगर