Siddharthnagar Sugarcane Co-Operative Society Election : गन्ना सहकारी समिति चुनाव में नौ डेलीगेट निर्विरोध निर्वाचित
भाजपा से संजय सिंह डायरेक्टर तथा प्रमोद गिरी डिप्टी डायरेक्टर के प्रत्याशी

सिद्धार्थनगर : गन्ना विकास सहकारी समिति बढ़नी के संचालक मंडल के सदस्यों (डेलीगेट) के चुनाव का पर्चा दाखिल हुआ, चुनाव अधिकारी व बढ़नी बीडीओ श्याम मुरली मनोहर मिश्र के समक्ष नौ पदों हेतु कठेला से चिंकू, डोकम से प्रमोद गिरी, धोबहा से अनारा देवी, मुडिला से विमला देवी, रोमनदेई से राघवेंद्र सिंह, शाहपुर से संजय सिंह, सोनखर से घमालू, हडक़ौली से अश्वनी कुमार सिंह, हृदयनगर से शैलेश पांडेय ने पर्चे दाखिल लिए। इन सबके खिलाफ किसी अन्य के द्वारा पर्चा दाखिल न किए जाने से सभी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी बधाई, पहनाया माला
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने निर्विरोध निर्वाचित सभी डेलीगेट को माला पहनकर स्वागत करते हुए बधाई दिया।
भाजपा में संजय सिंह को बनाए डायरेक्टर कैंडिडेट
शाहपुर से डेलीगेट चुने गए संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उन्हें अध्यक्ष (डायरेक्टर) तथा प्रमोद गिरी को उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी घोषित किया गया है। डेलीगेट का चुनाव संपन्न होने के बाद 17 अक्टूबर को डायरेक्टर पद की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान भानु प्रताप सिंह, बढ़नी चेयरमैन सुनील अग्रहरि, विपिन सिंह, अजय सिंह, राजेश पाठक, अजय उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, जंग बहादुर चौधरी, राम हरख, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।