Akhil Kshatriya Mahasabha : 12 नवंबर को बस्ती के हरैया बाबू के मृत्युंजय सहाय कन्या इंटर कॉलेज में होगा प्रांतीय सम्मेलन
सांथा ब्लॉक के प्रमुख स्व. देवेंद्र प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित किया जा रहा है प्रांतीय सम्मेलन एवं महाराणा प्रताप सम्मान समारोह

संत कबीरनगर : संत कबीरनगर जिले के हरैया बाबू स्थित मृत्युंजय सहाय कन्या इंटर कॉलेज में आगामी 12 नवंबर दिन मंगलवार को सांथा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्वर्गीय देवेंद्र प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर अखिल क्षत्रिय महासभा का प्रांतीय सम्मेलन एवं महाराणा प्रताप सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों से उपस्थित होने का आह्वान किया गया है।
अखिल क्षत्रिय महासभा के उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन, सिद्धार्थनगर के निवर्तमान अध्यक्ष एडवोकेट अखंड प्रताप सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि क्षत्रियोचित सम्मान के लिए जीने वाले बस्ती जिले के सांथा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय देवेंद्र प्रताप सिंह का 12 नवंबर, मंगलवार को पुण्यतिथि है। इस अवसर पर हरैया बाबू स्थित मृत्युंजय सहाय कन्या इंटर कॉलेज में प्रातः 10 बजे से अखिल क्षत्रिय महासभा का प्रांतीय सम्मेलन एवं महाराणा प्रताप सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीत कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह टेवा मौजूद रहेंगे। संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारियों का उपस्थित होना आवश्यक है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटे हैं पदाधिकारी
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश महामंत्री कृष्ण पाल सिंह, बस्ती मंडल अध्यक्ष सत्यानंद सिंह हाड़ा, सिद्धार्थनगर जिला अध्यक्ष भूप नारायण सिंह उर्फ राजन सिंह, बस्ती मंडल उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह, अश्वनी कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह, जिला महामंत्री हरेंद्र बहादुर सिंह, बस्ती मंडल संरक्षक धर्मेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह आदि पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं।