Balrampur Road Accident : कोहरे के कारण खड़ी ट्रॉली से भिड़ी रोडवेज बस, एक की मौत, छह घायल, दो जिला अस्पताल रेफर
बौद्ध परिपथ-730 के तुलसीपुर-बढ़नी मार्ग स्थित रजडेरवा चौराहे के पास हादसा

बलरामपुर डेस्क : राष्ट्रीय राजमार्ग-730 तुलसीपुर-बढ़नी पर स्थित गैंसडी कोतवाली अंतर्गत के रजडेरवा चौराहे के पास कोहरे के कारण सोमवार की सुबह एक रोडवेज बस ट्रॉली से टकरा गई। इसमें एक महिला यात्री की दर्दनाक मौत हो गई, हादसे में छह अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल, बलरामपुर रेफर किया गया है। जहां से एक को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
कानपुर से बढ़नी के बीच संचालित होने वाली बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस (यूपी47टी2520) सोमवार की सुबह करीब पांच बजे कानपुर से बढ़नी, सिद्धार्थनगर जा रही थी। बस अभी राष्ट्रीय राजमार्ग-730 तुलसीपुर-बढ़नी मार्ग पर गैंसडी कोतवाली के रजडेरवा चौराहे के पास पहुंची थी कि सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़ी एक ट्रॉली से टकरा गई। तेज आवाज सुनकर आस-पास के घरों में सो रहे लोग बाहर निकले तो देखा कि बस में चीख पुकार मची हुई थी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने बस में फंसे घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला। घटना की सूचना पाकर एसओ गैंसडी राजकुमार सिंह व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंसडी के एमओआईसी अरविंद सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
रोडवेज बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत बचाव कार्य में जुटे स्थानीय लोग
घायलों में अधिकांश सिद्धार्थनगर जिले के हैं
हादसे के दौरान बस में सवार उर्मिला (50 वर्ष) तथा उनके पति रामनिवास (55 वर्ष) निवासी ग्राम तुलसियापुर थाना ढेबरुआ जिला सिद्धार्थनगर, सांवरी (65 वर्ष) तथा उनके पति पाटेश्वरी (68 वर्ष) निवासी शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थनगर, विष्णु (35 वर्ष) पुत्र भगवत केसरी निवासी प्यूठान नेपाल, सनी राजभर (32 वर्ष) पुत्र राम चरन निवासी शास्त्रीनगर सिद्धार्थनगर, राजेश कुमार (32 वर्ष) पुत्र प्रह्लाद निवासी रसूलाबाद कानपुर देहात गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंसडी ले जाया गया। जहां पर उर्मिला उनके पति रामनिवास तथा विष्णु की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान जिला अस्पताल में एक की हुई मौत
जिला अस्पताल, बलरामपुर में इलाज के दौरान उर्मिला (50 वर्ष) पत्नी रामनिवास निवासी ग्राम तुलसियापुर थाना ढेबरुआ जिला सिद्धार्थनगर की मौत हो गई। रामनिवास तथा विष्णु की स्थिति गंभीर है। विष्णु को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।