Khatu Shyam Birthday : नेपाल के कृष्णानगर में 12 नवंबर को मनाया जाएगा खाटू श्याम जन्मोत्सव
खाटू बाबा श्याम का 40वां जन्मोत्सव कल, भव्य दरबार, पुष्प वर्षा, अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन, कृष्णा दधीच की भजन संध्या

नेपाल डेस्क : श्री श्याम भक्त मंडल बढ़नी-कृष्णानगर द्वारा 12 नवंबर, मंगलवार को खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाया जाएगा। उक्त 40वें जन्मोत्सव को दिव्य स्वरूप देने में मंडल के पदाधिकारीगण पूरे उत्साह के साथ लगे हुए हैं। जन्मोत्सव में वाराणसी के प्रसिद्ध गायक कृष्णा दधीच श्याम बाबा को रिझाने आ रहे हैं।
श्री श्याम भक्त मंडल बढ़नी-कृष्णानगर के पदाधिकारी विक्रम सिंघल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विगत 39 वर्षों से शीश के दानी बाबा श्याम का महोत्सव पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इसे निरंतर देते हुए इस 40वें वर्ष भी जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाए जाने की पूरी तैयारी है।
सायं 7 बजे प्रज्ज्वलित होगी पावन अखंड ज्योति
आगामी 12 नवंबर, मंगलवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर कृष्णानगर, नेपाल में श्री श्याम भक्त मंडल बढ़नी-कृष्णानगर के तत्वावधान में जन्मोत्सव मनाया जाएगा। श्याम प्रभु के दरबार को अलौकिक रूप से सजाया जा रहा है। उत्सव का शुभारंभ सायं 7 बजे से पावन अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ होगा। तदुपरान्त बाबा की कृपा प्राप्त करने के लिए उन्हें 56 भोग अर्पित कर दर्शन पूजन करने का क्रम शुरू हो जाएगा।
वाराणसी के कृष्णा दधीच प्रवाहित करेंगे भजनों की गंगा
सायं साढ़े 7 बजे से बाबा के दरबार में पुष्प वर्षा करके भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें वाराणसी के ख्यातिलब्ध गायक कृष्णा दधीच गणपति वंदना के उपरांत देर रात तक श्याम बाबा के भजनों की गंगा प्रवाहित कर बाबा को रिझाएंगे।
कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे श्याम प्रेमी
श्री श्याम प्रभु के 40वें जन्मोत्सव को भव्यता के साथ मनाने में भक्त मंडल के मनीश सिंघल, मनीष बाजोरिया, हिमांशु कंछल, अरविंद कंछल, राम अवतार टिबडेवाल, दीपक खेतान, पंकज बाजोरिया, कमलेश अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल समेत कई श्याम भक्त पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं। इनके द्वारा सभी श्याम प्रेमियों से उत्सव में सपरिवार सहभागिता करने का आग्रह किया जा रहा है।