Nepal : रूपनदेही के लुंबिनी में 112 बोरी भारतीय चीनी बरामद, दो सौ से अधिक तस्करों ने सशस्त्र पुलिस बल व राजस्व टीम पर पथराव कर चीनी लूटने की कोशिश किया
पकड़ी गई चीनी भारत से तस्करी कर पहुंची थी नेपाल, चीनी के बोरो पर उत्तर प्रदेश का राजकीय चिन्ह है अंकित

नेपाल डेस्क : नेपाल के रूपनदेही जिले के लुंबिनी में सशस्त्र पुलिस बल और राजस्व अनुसंधान कार्यालय की एक टीम ने तस्करी का 112 बोरा भारतीय चीनी जब्त किया है। बरामद चीनी को राजस्व जांच कार्यालय बुटवल ले जाते समय लगभग दो सौ तस्करों ने पुलिस टीम पर पथराव कर चीनी लूटने की कोशिश की। जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये।
सशस्त्र पुलिस बल और राजस्व अनुसंधान कार्यालय, बुटवल को गुरुवार की शाम मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लुंबिनी सांस्कृतिक नगरपालिका-2 मुजहना के दिलीप लोध के घर पर भारी मात्रा में भारत से तस्करी कर लाया गया चीनी इकट्ठा किया गया है। सूचना मिलने के बाद राजस्व अनुसंधान कार्यालय, बुटवल के अनुसंधान अधिकृत राज बहादुर बिष्ट के नेतृत्व में चार जवान तथा सशस्त्र पुलिस बल के इंस्पेक्टर अस्मित चौहान मगर के नेतृत्व में 10 जवानों की एक टीम ने मुजहना निवासी 32 वर्षीय दिलीप लोध के घर की तलाशी ली तो वहां से 112 बोरा चीनी बरामद हुआ। चीनी के सभी बोरों पर भारत के उत्तर प्रदेश का राजकीय चिह्न अंकित है। बरामद चीनी को जब्त कर जब पुलिस टीम वापस लौट रही थी कि तकरीबन दो सौ तस्करों की एक भीड़ ने सड़क जाम कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची सशस्त्र पुलिस बल नेपाल गण संख्या 27 रूपनदेही के सशस्त्र पुलिस अधीक्षक आनंद थापा मगर की नेतृत्व में 70 जवानों ने भीड़ को तितर-बितर करना शुरू कर दिया तो भीड़ ने सशस्त्र पुलिस बल व राजस्व कर्मियों पर पथराव करना शुरू कर चीनी लूटने की कोशिश करने लगे।
तस्करों के हमले में टूटा सुरक्षा बल के वाहन का शीशा
तस्करों की भीड़ द्वारा किए गए पथराव में सशस्त्र पुलिस बल नेपाल गण संख्या 27, रूपनदेही में कार्यरत सशस्त्र पुलिस बल के एसआई काशी प्रसाद चौधरी और राजस्व पुलिस इकाई, बुटवल में कार्यरत सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल चंद्र पांडेय के हाथ में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा सशस्त्र पुलिस बल, नेपाल सुरक्षा बेस लुंबिनी की एक गाड़ी (ना1झ1477) की खिड़की का शीशा टूट गया। सुरक्षा वालों ने जब्त चीनी को राजस्व जांच कार्यालय बुटवल को सौंप दिया।
बरामद चीनी के बोरे
उत्तर प्रदेश के खीरी जिले की फैक्ट्री के हैं चीनी के बोरे
नेपाली सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बरामद किया गया 112 बोरा चीनी उत्तर प्रदेश के खीरी जिला अंतर्गत के बेलरायां स्थित सरजू सहकारी चीनी मिल का बना हुआ है। बरामद बोरों पर व्हाइट क्रिस्टल शुगर, ग्रेड 155 डबल सल्फेटेशन लिखा हुआ है। भारी मात्रा में भारतीय चीनी बरामद किए जाने से सीमा क्षेत्र में चल रहे तस्करी का खेल सहज ही समझा जा सकता है।