Siddharthnagar Rupesh Mishra : सारेगामापा फेम गायक रूपेश को मुंबई में मणेंद्र मिश्रा ने किया सम्मानित
सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले हैं रूपेश मिश्रा, 'चुम्मा' गाने से दुनिया भर में मचा रहे हैं तहलका

सिद्धार्थनगर डेस्क : जनपद निवासी, सारेगामा फेम सिंगर रूपेश मिश्रा को अंगवस्त्र, डायरी और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर यश भारती विभूषित मणेन्द्र मिश्रा ने शुक्रवार को मुंबई साकीनाका स्थित स्टूडियो में सम्मानित किया। मणेन्द्र मिश्रा ने कहा कि पिछले कई वर्षों के लंबे संघर्ष के बलबूते आज रूपेश मिश्रा भोजपुरी एवं बॉलीवुड के गायकों में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। आम जनता भी रूपेश के गायन की प्रशंसा कर रही है।
उत्तर प्रदेश के विकास सूचकांक के आधार पर पिछड़े जनपद सिद्धार्थनगर में जन्मे रूपेश ने बेहद कम समय में मुंबई में अपनी जगह बनाई है। इससे जनपद के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी कि वे जिस भी क्षेत्र में लगन और ईमानदारी से संघर्ष करेंगे उस विधा में जरूर सफल होंगे। मणेन्द्र मिश्रा ने रूपेश को माला पहनाकर जनपद आगमन पर एक बड़े आयोजन की सहमति भी लिया। इस अवसर पर जनपद निवासी व मुंबई में रह रहे मो. इलियास चौधरी और अहमद रजा की उपस्थिति रही।
समाजवादी अध्ययन केंद्र के संस्थापक मणेन्द्र मिश्रा ने स्टूडियों का भ्रमण कर सभी साथियों एवं चैनल के क्रिएटिव टीम अमित पुरी, अंजलि तिवारी, अभिषेक, सोनाली और भक्ति धुले से मिलकर उनके आगामी फिल्मों/गीतों की शूटिंग के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया।
आगामी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का गीत ‘चुम्मा’ गा चुके हैं रूपेश
सारेगामापा का प्रसारण शुरू होने के महज चार सप्ताह में रूपेश मिश्रा ने राजकुमार राव और त्रिप्ति डिमरी अभिनीत आगामी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के गीत ‘चुम्मा’ के लिए पार्श्व गायक बनकर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
जिसके लिए संगीत निर्देशक सचिन और जिगर को धन्यवाद दिया है जिन्होंने उनकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत को देखा।
विदेशों में भी लोगों के सिरों पर चढ़ा ‘चुम्मा’ का खुमार
5 अक्टूबर 2024 को यूट्यूब पर रिलीज हुए ‘चुम्मा’ गाने ने कुछ ही दिनों में देश-दुनिया के लोगों को अपना फैन बना लिया। यूट्यूब पर अब तक 55 मिलियन व्यूज हैं। बड़े बड़े स्टार इस गाने पर रील बना रहे हैं।