Dead Body Recovered : संदिग्ध अवस्था में 40 वर्षीय युवक की लाश हुई बरामद, पास ही मृतक की बाइक खड़ी मिली
लाश को पीएम के लिए भेजकर, जांच में जुटी शोहरतगढ़ पुलिस

सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खरिकौरा के टोला बेनीनगर के सिवान में सुरहिया नाले के किनारे संदिग्ध अवस्था में 40 वर्षीय एक युवक की लाश बरामद हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे शोहरतगढ़ क्षेत्राधिकारी व शोहरतगढ़ थाना अध्यक्ष व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान क्षेत्र के ग्राम रोईनिहवा निवासी विंदेश्वरी (40 वर्ष) के रूप में हुई है।
मुंह से निकल रहा था झाग
शोहरतगढ़ थाना अंतर्गत के महादेव बुजुर्ग रेलवे क्रॉसिंग से बेनीनगर जाने वाले मार्ग पर सुरहिया नाले पर स्थित पुलिया से लगभग सौ मीटर उत्तर तरफ नाले के पास कुछ लोगों ने खेत में एक व्यक्ति की लाश देखी। उसकी बाइक सुरहिया नाले की पुलिया पर स्टैंड पर खड़ी थी। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। लोगों ने इसकी सूचना शोहरतगढ़ पुलिस को दी।
शोहरतगढ़ क्षेत्राधिकारी सुजीत राय व एसओ विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जांच के बाद लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अनाथ हो गए पांच नाबालिग बच्चे
परिजनों के मुताबिक मृतक बिंदेश्वरी के चार बच्चे दिलीप (15 वर्ष), छोटू (12 वर्ष), विनय (7 वर्ष), सलोनी (6 वर्ष) व आशिक (4 वर्ष) हैं। मौत की खबर से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जांच में जुटी है शोहरतगढ़ पुलिस
शोहरतगढ़ थाना अध्यक्ष बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक बिंदेश्वरी जहर खाए हुए लग रहा है, फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।