गोंडागोरखपुरटॉप न्यूज़यूपीराज्यलोकल न्यूज़शोहरतगढ़सिद्धार्थनगर

Indian Railway : बढ़नी-गोरखपुर के बीच चली नई सवारी गाड़ियों के समय में परिवर्तन की मांग उठी

14 दिसंबर, शनिवार से चलेगी पैसेंजर ट्रेन, दोनों के समय को लोगों ने बताया अनुपयुक्त

ऑनलाइन खबर डेस्क : रेलवे प्रशासन द्वारा बढ़नी-गोरखपुर के मध्य दो जोड़ी सवारी गाड़ियों का संचलन 14 दिसंबर, शनिवार से किया जा रहा है। इन ट्रेनों का संचलन समय सही नहीं होने के कारण उसमें परिवर्तन किए जाने की लोगों ने मांग की है।

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गोरखपुर से बढ़नी के मध्य दो जोड़ी सवारी गाड़ियों के संचालित किए जाने की खबर से लोग काफी खुश हैं, लेकिन उनकी खुशी ट्रेन के संचलन समय को देखकर गुम हो गई। लोगों ने ट्रेन के बढ़नी से छूटने के समय को विसंगति पूर्ण, गैर लाभकारी बताते हुए उसमें शीघ्र संशोधन किए जाने की जरूरत जताई है।

उल्लेख कर दें कि पूर्वोत्तर रेलवे ने 14 दिसंबर से 55074 नंबर की (बढ़नी-गोरखपुर) सवारी गाड़ी बढ़नी से सुबह 4:45 बजे चलाने की घोषणा की है। रामलीला समिति, बढ़नी के प्रबंधक भानु प्रताप सिंह, व्यापारी नेता संजय मित्तल, समाजसेवी कृष्ण गोपाल जायसवाल, सरदार सुमित सिंह, मोहन भारती, गणेश अग्रहरि विनय अग्रहरि, सूरज अग्रहरि, शुभम गुप्त आदि जनों ने कहा है कि रेलवे ने सवारी गाड़ियों की संख्या बढ़ाकर आम रेलयात्रियों को राहत दिया है। ट्रेन 55074 को बढ़नी से 4:45 की बजाय 5:45 या 6 बजे चलाया जाना लाभकारी होगा, क्योंकि उसके पहले करीब साढ़े 3 बजे मैलानी गोरखपुर ट्रेन छूटती है। वापसी के 55073 नंबर की ट्रेन को सायं 6 बजे के करीब चलाया जाना श्रेयस्कर होगा क्योंकि गोरखपुर से दोपहर 12: 20 बजे के बाद रात्रि 8:55 के बीच कोई ट्रेन बढ़नी तक के लिए नहीं है।

इसी प्रकार दूसरी नई सवारी गाड़ी 55076 बढ़नी से 10:15 बजे चलाने की घोषणा की गई है, जबकि 05040 ट्रेन बढ़नी से 8:10 बजे, 05376 डेमू ट्रेन 9:53 पर और 15082 ट्रेन 11:38 पर बढ़नी से गोरखपुर के लिए चल रही है। ऐसे में नई ट्रेन 55076 को 12 बजे के करीब बढ़नी से चलाई जाय तो यात्री और रेलवे दोनों को लाभकारी हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!