गोरखपुरटॉप न्यूज़यूपीराज्यशोहरतगढ़सिद्धार्थनगर

Indian Railway: बढ़नी-गोरखपुर के बीच दो जोड़ी सवारी गाड़ी यात्रियों को देगी राहत, 14 दिसंबर से शुरु होगा संचलन

बढ़नी से शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर आनंदनगर व गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को होगा लाभ

Siddharthnagar News : यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन बढ़नी-गोरखपुर के मध्य दो जोड़ी सवारी ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। 14 दिसंबर, शनिवार को वाया सिद्धार्थनगर होकर बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी चलाई जाएगी। इन ट्रेनों के संचालन से शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर आनंदनगर व गोरखपुर के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी (55074) बढ़नी रेलवे स्टेशन से आगामी 14 दिसंबर, शनिवार की सुबह 4.45 बजे से प्रस्थान करेगी। जो परसा से 4.58 बजे, शोहरतगढ़ से 5.13 बजे, चिल्हिया से 5.22 बजे, सिद्धार्थनगर से 5.39 बजे, उसका बाजार से 5.51 बजे, बृजमनगंज से 6.03 बजे, आनंदनगर से 6.31 बजे, कैंपियरगंज से 6.47 बजे, पीपीगंज से 7.06 बजे, मानीराम से 7.35 बजे तथा नकहा जंगल से 7.53 बजे छूटकर गोरखपुर में रात्रि 8.20 बजे पहुंचेगी। यात्रा के दौरान 3 घंटे 35 मिनट का समय लगेगा।

इसके अगले दिन यानी 15 दिसंबर, रविवार को वापसी यात्रा में गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी (55073) गोरखपुर से रात्रि 00.20 बजे चलेगी। जो नकहा जंगल से 00.36 बजे, मानीराम से 00.44 बजे, पीपीगंज से 00.57 बजे, दूसरे दिन कैंपियरगंज से 1.11 बजे, आनंदनगर से 1.22 बजे, बृजमनगंज से 1.36 बजे, उस्का बाजार से 1.48 बजे, सिद्धार्थनगर से 2 बजे, चिल्हिया से 2.14 बजे, शोहरतगढ़ से 2.24 बजे तथा परसा से 2.37 बजे छूटकर बढ़नी 3.15 बजे पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन 2 घंटे 55 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी।

एनआईआर सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी (55076) 15 दिसंबर, रविवार से बढ़नी से सुबह 10.15 बजे छूटेगी। जो परसा से 10.29 बजे, शोहरतगढ़ से 10.44 बजे, चिल्हिया से 10.58 बजे, सिद्धार्थनगर से 11.15 बजे, उसका बाजार से 11.28 बजे, बृजमनगंज से 11.44 बजे, आनंदनगर से दोपहर 12.02 बजे, कैंपियरगंज से 12.17 बजे, पीपीगंज से 12.44 बजे तथा मानीराम से 13.20 बजे छूटकर नकहा जंगल 13.50 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में इसी दिन यानी 15 दिसंबर, रविवार को ही गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी (55075) गोरखपुर से रात 11.00 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से 11.16 बजे, मानीराम से 11.24 बजे, पीपीगंज से 11.37 बजे, कैंपियरगंज से 11.53 बजे, आनंदनगर से 12.05 बजे, बृजमनगंज से 12.18 बजे, उसका बाजार से 12.30 बजे, सिद्धार्थनगर से 12.54 बजे, चिल्हिया से 13.10 बजे, शोहरतगढ़ से 13.24 बजे तथा परसा से 13.48 बजे छूटकर बढ़नी अपराह्न 14.20 बजे पहुंचेगी ।इस दौरान ये ट्रेन 3 घंटे 20 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!