नेपाल

कृष्णानगर उद्योग वाणिज्य संघ चुनाव-2081 : अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक आठ समेत कुल 42 नामांकन पत्र दाखिल

तीन जनवरी को होगा मतदान और उसी दिन होगी मतों की गणना, 448 मतदाता 7 पदों के 19 सदस्यीय कार्यकारिणी का करेंगे चुनाव

अजय प्रताप गुप्त
नेपाल डेस्क : उद्योग वाणिज्य संघ, कृष्णनगर (नेपाल) के 19 सदस्यीय नई कार्यसमिति हेतु हो रहे चुनाव के अंतिम दिन शनिवार को।कुल 42 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। अध्यक्ष पद पर सर्वाधिक 8 लोगों ने पर्चा भरा है, जबकि महिला सदस्य पद पर एक ही पर्चा भरे जाने से निर्विरोध की स्थिति है। प्रतिष्ठापरक चुनाव का मतदान आगामी 3 जनवरी, 2025 को होगा।

पड़ोसी नेपाली जिला कपिलवस्तु के उद्योग वाणिज्य संघ, कृष्णनगर के चुनाव की गहमागहमी में कुछ पदों पर कड़े संघर्ष के संकेत मिल रहे हैं, चुनावी गणितज्ञ जोड़तोड़ में जुट गए हैं। आज नामांकन के अंतिम दिन सभी 7 पदों पर कुल 42 पर्चे दाखिल हुए हैं, जिनमें अध्यक्ष पद पर सबसे अधिक आठ लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

प्रमुख निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश अर्याल (एडवोकेट) ने बताया है कि शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के 8, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उद्योग) के 3, उपाध्यक्ष के 4, महासचिव के 3, सचिव के 5, कोषाध्यक्ष के 2, महिला सदस्य का एक और कार्यकारिणी सदस्य (12) के 16 पर्चे दाखिल हुए है।

निर्वाचन अधिकारी सुशील श्रीवास्तव एवं डॉ. नंदकिशोर शर्मा ने बताया है कि अध्यक्ष पद पर शंकर प्रसाद शर्मा, रामकुमार कौलापुरी, शाकिर अहमद, सरदार गुरुशरण सिंह, विजय कानोड़िया, रितेश शर्मा, अजीत प्रताप सिंह व श्रवण कुमार सुरेका ने, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उद्योग) पर दिनेश चंद्र गुप्ता, नसरूल्लाह खां विकास कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष पद पर रवि शाह, रविंद्र कुमार गुप्त कसौधन, असलम खां, रामगोपाल गोयल, महासचिव पर रामसेवक अहीर, हरिओम तुलस्यान, युवराज पोखरेल, सचिव पर अरविंद अग्रवाल, विजय जायसवाल, शुभम अग्रवाल, शहबाज खा, चंद्रशेखर वर्मा तथा कोषाध्यक्ष पर प्रतीक अग्रवाल, मनोज जायसवाल ने पर्चा भरा है। महिला सदस्य पद पर मात्र एक उर्मिला कुमारी।कुर्मी ने पर्चा दाखिल किया है, जबकि सदस्य (12) पद पर पवन अग्रवाल, आशीष बाजोरिया, निर्मल पराजुली, मनीराम कहार, संदीप जायसवाल, महेश कुमार अग्रहरि, आशीष गोयल, अरशद अली, विपिन कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार मौर्य, इरशाद अहमद मुसलमान, बैजनाथ अग्रहरि, विकास कुमार गुप्ता, विकास अग्रवाल आदि 16 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है।

निर्वाचन अधिकारी शाहिद खान एवं जमशेद अली ने बताया कि उम्मीदवारी व पर्चा वापसी 23 और 24 दिसंबर (8, 9 गते) को होगा और 24 को ही सायं उम्मीदवारों के अंतिम सूची का प्रकाशन होगा, 25 दिसंबर को नमूना मतपत्र प्रकाशित होगा।

आगामी 3 जनवरी (19 गते) को प्रातः 8 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा।उसी दिन सायं मतगणना भी की जाएगी। गणना के पश्चात मत परिणाम घोषित किया जाएगा।

प्रतिष्ठापरक चुनाव में कई जनप्रतिनिधियों की है नजर
नामांकन पत्र दाखिल हो जाने के बाद की जो तस्वीर बन रही है। उसमें अध्यक्ष पद का चुनाव रोचक, महासचिव और सचिव पद पर घमासान की स्थिति है। उक्त प्रतिष्ठापरक चुनाव में अप्रत्यक्ष रूप से कई विधायक, सांसद, पूर्व सांसदों तथा मेयर की भी नजर लगी हुई है।संघर्ष की वास्तविक तस्वीर पर्चा वापसी के बाद उभरेगी फिर भी चुनावी मठाधीशों ने जोड़तोड़ की गणित बैठानी शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!