टॉप न्यूज़

Nepal Association Of Commerce And Industry Election : आम सहमति न बनने पर कृष्णानगर उद्योग वाणिज्य संघ की चुनाव प्रक्रिया शुरू

सात सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का हुआ गठन, जारी की गई मतदाता सूची

नेपाल डेस्क : कपिलवस्तु जिला अंतर्गत के कृष्णानगर उद्योग वाणिज्य संघ की नई कार्यकारिणी के लिए आम सहमति नहीं बन पाने के कारण चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अधिवक्ता ओम प्रकाश अर्याल की अध्यक्षता में सात सदस्यीय चुनाव समिति का गठन कर चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

कपिलवस्तु जिले के कृष्णानगर उद्योग वाणिज्य संघ की नई कार्यकारिणी समिति पर आम सहमति
बनाने के लिए सोमवार को उद्योग वाणिज्य संघ सभागार में व्यापारियों की एक साधारण सभा आहूत की गई थी। जिसमें इस बात पर चर्चा की गई कि नई कार्यकारिणी का गठन आम सहमति के आधार पर किया जाए अथवा लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाते हुए इसके लिए चुनाव कराया जाए।

साधारण सभा को संबोधित करते हुए प्रतिनिधि सभा के सदस्य (सांसद) मंगल प्रसाद गुप्ता ने कामना की कि साधारण सभा सफल हो। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि किसी भी प्रकार का कोई आम सहमति नहीं बनती है, तो चुनाव प्रक्रिया अपनाया जाना उचित होगा।

कृष्णानगर नगर पालिका के मेयर रजत प्रताप शाह ने कहा कि देश में लोकतंत्र है और व्यापार संघ को भी लोगों की भावनाओं के अनुरूप लोकतांत्रिक होना चाहिए।

नेपाली कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कानोडिया ने कहा कि जब अख्तियार ने निजी क्षेत्र से जांच करने को कहा तो उद्योग वाणिज्य संघ सहमत नहीं हुआ। उद्योग वाणिज्य संघ के हाल के निर्माण के लिए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से 30 लाख रुपए दिए हैं।

नेपाली कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सहमति बनाकर उद्योग वाणिज्य संघ की नयी कार्यकारिणी का गठन किया जा सकता है। चुनाव महंगे हैं और उद्योग वाणिज्य संघ पर अधिक बोझ पड़ेगा। देश की बढ़ती आर्थिक समस्याओं के कारण खर्चों में कटौती की जानी चाहिए, इसलिए ऐसा नेतृत्व चुना जाना चाहिए जो लोगों की भावनाओं को समझे और व्यापारियों के हितों की परवाह करे।

पूर्व मंत्री ईश्वर दयाल मिश्र ने 11वीं साधारण सभा की सफलता और सम्मेलन से उद्योग एवं वाणिज्य जगत को नया नेतृत्व मिलने की कामना की।

उद्योग वाणिज्य संघ के केंद्रीय सदस्य जमशेद मियां ने कहा कि साधारण सभा को सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर आम सहमति हो तो नये नेतृत्व को लोकतांत्रिक व्यवस्था अपनानी चाहिए।

इन्होंने ने भी रखे अपने विचार

सभा में विधानसभा सदस्य (विधायक) जानकी प्रसाद यादव, उप मेयर प्रतिनिधि भरत किशाेर चौधरी, जसपा नेता अकरम पठान, उद्योग वाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय कानोडिया, गुरुशरण सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष महादेव पोखरेल आदि ने कहा कि अगर सहमति नहीं बनी तो चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ाई जानी चाहिए।

आम सहमति न बनने पर चुनाव कराने का हुआ निर्णय

साधारण सभा में हुई चर्चाओं के बाद किसी एक पर भी आम सहमति न बन पाने के कारण सभी ने नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव कराने का निर्णय लिया।

सात सदस्यीय चुनाव समिति का हुआ गठन

साधारण सभा की ओर से 7 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया। अधिवक्ता ओम प्रकाश अर्याल की अध्यक्षता में धीरेंद्र विक्रम सिंह, सुशील कुमार श्रीवास्तव, जमशेर अली मियां, नंद किशाेर शर्मा, संजय कुमार गुप्ता, शाहिद खान को चुनाव संचालन समिति का सदस्य नामित किया गया। इसके बाद चुनाव समिति ने एक मतदाता सूची जारी करते हुए कहा गया कि मतदाता सूची पर दावा पेश करने के लिए 17 दिसंबर, मंगलवार शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद इसी दिन शाम 5 बजे मतदाताओं की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!