Nepal : भंसार महानिदेशक से कृष्णानगर भंसार कार्यालय का किया निरीक्षण
स्थानीय व्यापारियों ने भंसार कार्यालय को अपग्रेड करने का किया मांग

नेपाल डेस्क : इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित सीमावर्ती नेपाली कृष्णानगर भंसार कार्यालय का महानिदेशक हरिशरण पुडाशैनी ने निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों ने उनसे मिलकर कृष्णानगर भंसार कार्यालय को अपग्रेड करने की मांग की।
बुधवार की अपराह्न नेपाल भंसार विभाग के महानिदेशक हरिशरण पुडाशैनी कृष्णानगर भंसार कार्यालय पहुंचे। कृष्णानगर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार कानोड़िया, कुणाल प्रताप शाह, रितेश शर्मा, शाकिर अहमद शाह, इसरार अहमद शाह, दिलीप पांडेय ने उनसे मुलाकात कर भंसार कार्यालय को अपग्रेड करने की मांग की। सभी ने तीसरे देश से आयात, ड्राईपोर्ट का निर्माण, भंसार की समस्या, प्लाइवुड व सीमेंट के निर्यात में सरलता लाने, गल्ला व्यापारियों आदि की समस्याओं को उनके समक्ष रखीं। उनसे बॉर्डर पार से होने वाले व्यापार को बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया।