
नेपाल डेस्क : नेपाल के कैलाली जिले के धनगढी में पुलिस ने दो भारतीय नागरिकों को आधा किलो सोना और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान भारत के उत्तर प्रदेश के मोहला बाजार 2 पलिया खीरी निवासी दीपक गुप्ता (44 वर्ष) और सुमित बर्मा (34 वर्ष) के रूप में की गई है।
नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रदेश अंतर्गत के कैलाली जिले के एसपी पदम बहादुर बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उन्हें रविवार को धनगढ़ी उप-महानगरपालिका-3 के ट्रैफिक चौराहे से गिरफ्तार किया।पुलिस ने उनके पास से 549.2 ग्राम सोना, 44810 नेपाली रुपये, 1280 भारतीय रुपये, एक भारतीय वाहन (यूपीजेबी9200), एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन बरामद किए।
मुनाफा कमाने के लिए तस्करी कर नेपाल ले गए थे बेचने
जिला पुलिस कार्यालय कैलाली के इंस्पेक्टर दर्शन खड़का ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि सुमित वर्मा भारत के पलिया में सोने और चांदी का कारोबार करता है और वह मुनाफा कमाने के इरादे से सोने की तस्करी कर नेपाल में बेचने लाया था।
कैलाली के एसपी पदम बहादुर बिष्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुखबिर की सूचना पर सोने के साथ पकड़े गए भारतीय नागरिकों को कैलाली कस्टम कार्यालय को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।