Road Accident : कार और मोटरसाइकिल में भिड़ंत, मोटरसाइकिल सवार एक भाई की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के खैरहनिया गांव के पास की घटना, देर से एम्बुलेंस के पहुंचने से लोगों में गुस्सा

सिद्धार्थनगर : ढेबरुआ थाना क्षेत्र के खैरहनिया गांव के पास ढेबरुआ से शोहरतगढ़ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर बीते सोमवार को एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शोहरतगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया जबकि शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बोहली निवासी 18 वर्षीय रवि चौधरी तथा उसका छोटा भाई 16 वर्षीय दीपक चौधरी पुत्रगण विजय चौधरी, बढ़नी क्षेत्र के पथरदेईया स्थित एक विद्यालय में मोटरसाइकिल से जा रहे थे। अभी वह राष्ट्रीय राजमार्ग-730 स्थित खैरहनिया गांव के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही एक कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। जिससे मोटरसाइकिल के पीछे बैठा दीपक पुत्र विजय चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। वह कक्षा 5 का छात्र था। वहीं मोटरसाइकिल चला रहा है रवि पुत्र विजय चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।
काफी इंतजार के बाद भी नहीं पहुंचा एम्बुलेंस
काफी देर तक मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को फोन करके इंतजार किया, लेकिन जब वह नहीं पहुंची तो मौके पर पहुंचे ढेबरुआ थाने के सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश पांडेय ने टेंपो से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ भेजा। थानाध्यक्ष ढेबरुआ संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने दीपक के शव, मोटरसाइकिल और कार को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक दीपक बढ़नी क्षेत्र के पथरदेईया स्थित बरसाती यादव इंटर कॉलेज का छात्र था और घायल रवि रघुवर प्रसाद जायसवाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नौगढ़ में कक्षा 11 का छात्र है।