Sant Kabirnagar : मृत्युंजय प्रताप कन्या इंटर कॉलेज में मनाया गया तुलसी पूजन कार्यक्रम
बच्चों को बताए गए तुलसी के औषधीय गुणों के लाभ, बंटोगे तो कटोगे का स्लोगन भारत राष्ट्र के परिप्रेक्ष्य में

संत कबीरनगर : मृत्युंजय प्रताप कन्या इंटर कॉलेज, हर्रैया बाबू के प्रांगण में तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यातिथि एडवोकेट अखंड प्रताप सिंह ने माता तुलसी की उपयोगिता और उनके महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृति में माता तुलसी की पूजा की जाती है। इनमें अनेक औषधीय गुण है। तुलसी पता के प्रयोग से सर्दी, खांसी, बुखार दूर होते हैं।
बंटोगे तो कटोगे का स्लोगन भारत राष्ट्र के परिप्रेक्ष्य में
तुलसी पूजन कार्यक्रम संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि आज भारत को अखंड भारत बने रहने की आवश्यकता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंटोगे तो कटोगे का स्लोगन भारत राष्ट्र के परिप्रेक्ष्य में दिया है। जिसमें सभी को भारतीय बनकर रहने की जरूरत बताई गई है। भारत सर्वधर्मसम्भाव का देश है। जिसमें सभी धर्म के लोगों को उनके हर त्योहार आदर के साथ मनाने की आजादी है। आज स्थिति यह हो गई है कि हिंदू समाज के जो कमजोर वर्ग हैं, उनको भ्रामक जानकारी व प्रलोभन देकर उनका धर्मांतरण कराने का कुचक्र चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अगर मस्जिद में भी जय श्रीराम का नाम लिया जाता है तो वह गैरकानूनी नहीं है, इसलिए सभी को अपने देश, अपने समाज के परंपराओं को और कल्चर को जीवित रखने के लिए उन परंपराओं का आदर और पालन करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान ये लोग रहे उपस्थित
इस दौरान प्रधानाचार्य रश्मि सिंह, रघुवंश चौबे, सुनील यादव, सुरेश सिंह, बबुन्ने सिंह, शिवपूजन यादव, रामदीन तिवारी, नासरीन अंसारी, वंदना राव, दिव्या भारती, बबीता कन्नौजिया, सुभावती राव, मोमिना, साजिदा, शारदा भारती, हरनाथ राव आदि उपस्थित रहे।