District Volleyball Association : सग़ीर ए खाकसार को जिला वॉलीबाल संघ सिद्धार्थनगर का मीडिया प्रभारी किया गया नियुक्त
बढ़नी स्थित गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज में संपन्न हुई वार्षिक बैठक

सिद्धार्थनगर : विभिन्न समाजसेवी, शैक्षणिक व खेलकूद संगठनों से जुड़े स्वतंत्र पत्रकार व जेएसआई स्कूल पचपेड़वा, बलरामपुर के फाउंडर प्रबंधक सग़ीर ए खाकसार को जिला वॉलीबाल संघ सिद्धार्थनगर का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी स्थित गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज में कमाल खान की अध्यक्षता में आयोजित जिला वॉलीबाल संघ की वार्षिक बैठक में सग़ीर ए खाकसार को सर्वसम्मत से संघ का मीडिया प्रभारी बनाया गया।
सग़ीर ए खाकसार शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी के प्रदेश अध्यक्ष सहित जागृति स्पोर्टिंग क्लब बढ़नी के सह संयोजक, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के जिला उपाध्यक्ष व जिला ओलंपिक संघ, सिद्धार्थनगर के जिला उपाध्यक्ष हैं। इसके अलावा महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने वाली संस्था वीमेन पावर फाउंडेशन, सिद्धार्थनगर के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर भी हैं। उन्हें जुबली पोस्ट मीडिया समूह द्वारा श्रेष्ठ संवाददाता डिजीटल का भी पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है।
बीते स्वाधीनता दिवस के अवसर पर एएमपी द्वारा सग़ीर ए खाकसार को नेशनल अवार्ड फॉर सोशल एक्सेलेंस-2024 चेंज मेकर अवार्ड से नवाज़ा गया था।
स्वतंत्र पत्रकार के रूप में सक्रिय सग़ीर ए ख़ाकसार ने करीब ढाई दशक पहले पत्रकारिता की शुरुआत नेशनल हेराल्ड ग्रुप के नवजीवन अखबार से की थी।जिसकी स्थापना जवाहर लाल नेहरू व नामकरण महात्मा गांधी ने किया था।वो फिलवक्त इंडो-नेपाल पोस्ट नाम से एक वेब पोर्टल का संचालन कर रहे हैं।
सग़ीर ए खाकसार को इन्होंने दी बधाई
सग़ीर ए खाकसार को मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर शमीम अख्तर अंसारी, मो. जमील सिद्दीकी, मु. इब्राहीम , इरशाद अहमद, अफ़ज़ाल अहमद, विजय वर्मा, करम हुसैन इदरीसी, देवेंद्र पांडेय, डॉ. मुबीन, रत्नेश सिंह, निज़ाम अहमद, शम्भू गुप्ता, शकील अहमद, अब्दुल मोईद खान, जमाल खान, रियाज़ अहमद, अब्दुल मन्नान आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।