यूपीराज्यलोकल न्यूज़शोहरतगढ़सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ क्षेत्र में पानी की किल्लत से बर्बाद हो रही रबी की फसल, सिंचाई विभाग की उदासीनता से अन्नदाता त्रस्त

समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेंद्र मिश्र 'मशाल' ने एसडीएम न्यायिक को दिया ज्ञापन

सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ तहसील परिक्षेत्र की नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने को लेकर समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेंद्र मिश्र ‘मशाल’ ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ न्यायिक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रबी की फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी की अनुपलब्धता की समस्या के समाधान हेतु आग्रह किया गया है।

समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेंद्र मिश्र ‘मशाल’ ने कहा कि शोहरतगढ़ क्षेत्र में रबी की फसल विशेषकर गेहूं में सिंचाई के लिए नहरों में पानी की बेहद आवश्यकता है। प्रति वर्ष दिसंबर के दूसरे सप्ताह के पूर्व तक नहरों में पानी आ जाता था, जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई में आसानी रहती थी। इस बार अभी तक नहर में पानी नही आया, जिससे गेहूं की फसल का नुकसान हो रहा है। सिंचाई विभाग की उदासीनता से अन्नदाता त्रस्त है। पहले बीज और खाद की किल्लत और अब नहरों में पानी नहीं ऐसे में शासन/प्रशासन की लापरवाही से किसानों का जीवन संकटग्रस्त हो गया है।

ये भी रहे शामिल

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सपा जिला सचिव हरिराम यादव, सेक्टर प्रभारी राकेश दूबे, छात्र सभा राष्ट्रीय सचिव अजय चौरसिया, मनोज मिश्र, संदीप साहनी, पिंटू गौड़, सुरेश साहनी, अली अहमद आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!