Siddharthnagar DM Inspection : डॉ. राजा गणपति आर ने नगर पंचायत डुमरियागंज का किया निरीक्षण
अधिशाषी अधिकारी का लॉग़बुक में नहीं मिला हस्ताक्षर, स्पष्टीकरण देने का निर्देश

सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर नगर पंचायत कार्यालय डुमरियागंज का निरीक्षण किया। इस दौरान राज्य वित्त और 15वें वित्त से जुड़े रजिस्टर और लॉगबुक का अवलोकन किया। निरीक्षण में अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव द्वारा लॉग़बुक पर हस्ताक्षर न की जाने की बात सामने आई। इस पर डीएम ने ईओ से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान ठेका कर्मचारियों और सफाई कर्मियों से जुड़ी पत्रावलियां अपूर्ण पाई गई, इस पर डीएम ने वरिष्ठ सहायक हसन ताकिब रिजवी और कार्यालय सहायक महंत मिश्रा से स्पष्टीकरण मांगा।
इसके साथ ही वरिष्ठ सहायक हसन ताकिब रिजवी पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया। डीएम ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 से संबंधित सभी अपूर्ण रजिस्टर और पत्रावली 3 दिन के भीतर पूर्ण कर उपलब्ध कराएं।
उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय में सुधार लाने, कार्यों का समय पर भुगतान करने और पत्रावलियों के रखरखाव को ठीक ढंग से सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं।