Siddharthnagar : नवागत एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने संभाला कार्यभार
गृह राज्य जम्मू कश्मीर से प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने पर मिली कमान

Siddharthnagar new SP Dr. Abhishek Mahajan took charge : जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद पुलिस लाइन व एसपी कार्यालय परिसर का निरीक्षण का आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ बैठकर जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और आम जनता के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने पर जोर दिया। एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें। कहा कि जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उसका निस्तारण किया जाए।
गृह राज्य से प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने पर मिली कमान
डॉ. अभिषेक महाजन 2013 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। इसके पहले वे अपने गृह राज्य जम्मू कश्मीर में प्रतिनियुक्ति पर थे। बीते 28 सितंबर 2024 को कश्मीर सरकार ने आईपीएस डॉ. अभिषेक महाजन को उनकी प्रतिनियुक्ति पूरी होने पर केंद्र शासित प्रदेश से कार्यमुक्त कर दिया था, ताकि उन्हें उत्तर प्रदेश में उनके मूल कैडर में शामिल किया जा सके। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे डॉ. अभिषेक महाजन को एडीजी कानून-व्यवस्था एवं कार्मिक अमिताभ यश द्वारा 22 दिसंबर को जारी आदेश के मुताबिक प्राची सिंह के स्थान पर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।