Siddharthnagar : पराक्रमी और लोकप्रिय व्यक्तित्व के धनी थे महाराजा बिजली पासी : मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’
समाजवादी पार्टी ने मनाई महाराजा बिजली पासी की जयंती

सिद्धार्थनगर : समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय, शोहरतगढ़ में महाराजा बिजली पासी की जयंती सादगी से मनाई गई। समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं यश भारती सम्मानित मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं यश भारती सम्मानित मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ ने कहा कि महाराजा बिजली पासी पराक्रमी और लोकप्रिय व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने 12 किलों का निर्माण किया। इन वीरों के बारे में इतिहास में सही उल्लेख नहीं मिलता है। महाराजा बिजली पासी की शौर्य गाथा पर ईमानदारी से इतिहास लेखन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी महाराजा बिजली पासी के आदर्शों को प्रचारित/प्रसारित करने में पूरी ईमानदारी से सक्रिय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव हरिराम यादव ने किया।
इस दौरान ये रहे उपस्थित
इस दौरान अजय चौरसिया एवं छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव अतुल शुक्ला, घनश्याम यादव, मनोज कुमार, यश शुक्ला, मोनू, संदीप साहनी आदि मौजूद रहे।