Smuggling Across The Border : पांच बोरी खाद के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए तस्कर बॉर्डर पार कर नेपाल ले जा रहे थे खाद, बड़े पैमाने पर बॉर्डर पार हो रही तस्करी

सिद्धार्थनगर : ढेबरुआ थाना पुलिस में इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित ग्राम सेमरहवा के पास साइकिल पर पांच बोरी खाद लादकर नेपाल ले जा रहे दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों को पुलिस ने कस्टम कार्यालय बढ़नी के हवाले कर दिया है।
ढेबरुआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर थाने की एक टीम इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान नोमैंस लैंड से सटे स्थित ग्राम सेमरहवा के पास दो युवक अलग-अलग साइकिल पर पांच बोरी खाद लादकर भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में थे। उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह खाद के तस्कर हैं। भारत से खाद की तस्करी का नेपाल ले जा रहे हैं। इसके बाद दोनों को धारा 11 कस्टम अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
नेपाल के हैं पकड़े गए तस्कर
पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान शहबान पुत्र मकसूद निवासी बहादुरगंज थाना कृष्णानगर जिला कपिलवस्तु नेपाल तथा मनीष यादव पुत्र संजय यादव निवासी ग्राम सेमरा थाना कृष्णानगर जिला कपिलवस्तु नेपाल के रूप में हुई। पकड़े गए दोनों तस्करों के साथ बरामद खाद व साइकिल को पुलिस ने कस्टम कार्यालय बढ़नी को सौंप दिया है।
पकड़ने वाली टीम में ये रहे शामिल
तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल अभिमन्यु कुमार कांस्टेबल प्रबल कुमार शामिल रहे।