UP Rural Sports League : इस तरह के खेलों से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखटने का मिलता है मौका : दीपक कुमार गुप्त
बढ़नी क्षेत्र के घरुआर में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का हुआ आयोजन

सिद्धार्थनगर : बढ़नी क्षेत्र के श्री ब्रजेश्वरी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें बालक तथा बालिका वर्ग के सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग में कबड्डी, बॉलीबॉल, दौड़ तथा कुश्ती आदि खेलों में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शनिवार को बढ़नी क्षेत्र के घरुआर स्थित श्री ब्रजेश्वरी इंटर कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित
उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान बालक वर्ग (सब जूनियर) के 100 मीटर दौड़ में सुनील राज प्रथम तथा नरेंद्र गौतम दूसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग (सब जूनियर) के 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर शशि पांडेय तथा दूसरे स्थान पर सोनी पासवान रही।
बालक वर्ग (सब जूनियर) के कबड्डी में परसोहिया की टीम प्रथम स्थान तथा घरुआर की टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में महिला (जूनियर वर्ग) में गांधी आदर्श विद्यालय इंटर, बढ़नी की टीम प्रथम रही। वॉलीबॉल के पुरुष वर्ग (जूनियर वर्ग) में महादेव बुजुर्ग की टीम प्रथम जबकि दुधुवनिया बुजुर्ग की टीम दूसरे स्थान पर रही।
युवा खिलाड़ी कल्याण अधिकारी ने दिया पुरस्कार
सिद्धार्थनगर के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक कुमार गुप्त ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के खेलों के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का एक अच्छा अवसर व मंच मिलता है। खिलाड़ियों के हार के दौरान ही उनके मन में जीत के प्रति लालसा जागृत होती है।
इस दौरान ये रहे उपस्थित
प्रतियोगिता के दौरान पीआरडी राजेंद्र प्रसाद, पीआरडी जवान दिलीप पांडेय, राजेश प्रसाद वॉलीबॉल कोच हलीम अहमद आदि उपस्थित रहे।