
नेपाल डेस्क : कपिलवस्तु में नेपाल पुलिस ने 15.70 लाख नेपाली रुपयों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, रुपयों से संबंधित स्रोत सामने नहीं आया है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
जिला पुलिस कार्यालय, कपिलवस्तु के डीएसपी व सूचना अधिकारी मोहन मणि अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय पकड़ी की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक लेडीज साइकिल से एक बैग लेकर बर्रोहिया से तौलिहवा की तरफ जा रहा है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने दोपहर करीब ढ़ाई बजे मायादेवी गांवपालिका-6 स्थित डुमरा चौक के पास नीरज कुमार मिश्रा (30 वर्ष) निवासी मायादेवी गांव पालिका-7 हरिरामपुर को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से अलग-अलग मूल्य वर्ग के नोटों के बंडल बरामद हुए।
पुलिस के मुताबिक उसके पास से 1 हजार के 890, 5 सौ के 1,320, सौ के 180 और पचास के 40 नोट सहित कुल 15.70 लाख नेपाली रुपए बरामद हुए। पूछताछ के दौरान नीरज कुमार मिश्रा रुपयों से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाया और न ही इससे संबंधित कोई स्रोत ही बता पाया।
डीएसपी मोहन मणि अधिकारी ने बताया कि रुपयों सहित पकड़े गए नीरज कुमार मिश्रा के खिलाफ अपराध संहिता 2074 की धारा 124 (क) के तहत हुंडी कारोबार संबंधित मुकदमा दर्ज कर कपिलवस्तु जिला अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे 7 दिन की रिमांड पर लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।