Indo-Nepal Border Accused Including Kidnapper Arrested : एसएसबी ने अपहृता सहित आरोपित को किया गिरफ्तार, किया जोगिया पुलिस के हवाले
बढ़नी बॉर्डर पर एसएसबी जवानों ने जोगिया थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत हुई युवती सहित आरोपित को गिरफ्तार किया

सिद्धार्थनगर डेस्क : इंडो-नेपाल के बढ़नी बॉर्डर पर एसएसबी 50वीं वाहिनी के बढ़नी बीओपी के जवानों ने जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत हुई युवती सहित आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसएसबी जवानों ने दोनों को जोगिया पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जोगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत की एक महिला ने थाने में एक शिकायती पत्र देते आरोप लगाया था कि उनकी 19 वर्षीय बेटी मंजू और गांव की एक 21 वर्षीय लड़की शिखा को अब्दुल नाम का एक युवक और उसके साथी बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं। जिस पर पुलिस ने अब्दुल, पवन और शिब्बू नामक तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 174/2024 की धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी।
रविवार को इंडो-नेपाल के बढ़नी बॉर्डर पर एसएसबी 50वीं वाहिनी के बढ़नी बीओपी के जवानों ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में एक युवक और युवती को रोककर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम अब्दुल और शिखा बताया। इसके बाद एसएसबी ने युवक की गहनता से जांच पड़ताल कि तो पता चला कि यह तो जोगिया थाने में अपहरण का वांछित चल रहा अब्दुल पुत्र मो. उमर निवासी कृष्णनगर नगरपालिका अंतर्गत के ग्राम खैरा, थाना कृष्णनगर, जिला कपिलवस्तु, लुंबिनी, नेपाल है। जो वर्तमान में सिद्धार्थनगर सदर थाना क्षेत्र के ग्राम सिसहनिया जनपद सिद्धार्थनगर में रह रहा है।
जोगिया उदयपुर पुलिस की हिरासत में आरोपित अब्दुल
इसके बाद एसएसबी जवानों ने इसकी सूचना जोगिया थाना प्रभारी मनोज श्रीवास्तव को दी। जोगिया थाने के एसआई रमाकांत यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को अपने हिरासत में ले लिया। जोगिया उदयपुर पुलिस अब्दुल से पूछताछ कर रही है और इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच भी कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल
अपहृता तथा आरोपित को गिरफ्तार करने वाली एसएसबी टीम में सब इंस्पेक्टर महेश कुमार, हवलदार रंजीत कुमार यादव तथा कांस्टेबल विकास यादव शामिल रहे।
एसएसबी जवानों की सतर्कता के कारण अपहृत युवती को बचा लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उमेश जाधव
प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट
एसएसबी बीओपी बढ़नी