क्राइम

Minor drowned in Saryu canal : बकरी चराने गई 10 साल की बच्ची सरयू नहर में डूबी

हाथ धोते समय पैर फिसला, गोताखोरों की मदद तलाश में जुटी पुलिस

सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बंसतपुर की एक 10 वर्षीय बच्ची सरयू नहर में डूब गई है। वह अन्य बच्चों के साथ बकरी चराने गई थी और नहर में हाथ धोते समय पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गई। शोहरतगढ़ पुलिस की देखरेख में स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर निवासी कलाम की 10 वर्षीय पुत्री ईरम फातिमा अन्य बच्चों के साथ बकरी चराने गई हुई थी, इसी बीच वह पास से गुजर रही सरयू नहर में अपना हाथ धोने लगी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगी। आस पास खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया।

गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस 

शोहरतगढ़ तहसीलदार अजय कुमार, थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी और हल्का लेखपाल की टीम स्थानीय गोताखोरों के साथ सर्च ऑपरेशन में जुटी है। शोहरतगढ़ एसडीएम राहुल सिंह ने भी मौके का जायजा लिया। लगातार खोज के बावजूद बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्रशासन की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!