Nepal : एकता दिवस के रुप में मनी पूर्व नरेश पृथ्वी नारायण शाह की 303वीं जयंती
राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी, कपिलवस्तु के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता को याद कर उनके प्रति जताई आस्था

नेपाल डेस्क : राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी, कपिलवस्तु द्वारा नेपाल अधिराज्य को एकीकृत करने वाले पूर्व नरेश पृथ्वी नारायण शाह की 303वीं जयंती एकता दिवस के रुप में मनाई गई। शनिवार को सीमावर्ती कस्बा कृष्णनगर में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता को याद करते हुए उनके प्रति आस्था जताई।
राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी, कपिलवस्तु द्वारा कृष्णानगर स्थित गोल घर चौराहे पर पूर्व नरेश पृथ्वी नारायण शाह की 303वीं जयंती पर एक जनसभा का आयोजन किया, जिसमें अतिथियों ने पूर्व नरेश पृथ्वी नारायण शाह के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर सभा का शुभारंभ किया।
नेपाल के राष्ट्रपिता है पृथ्वी नारायण शाह
राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के प्रदेश संपादन समिति सदस्य दीपक राजौरिया ने कहा क़ि आज का दिन हमारे लिए बहुत विशेष है। नेपाल का एकीकरण करने वाले पूर्व नरेश पृथ्वी नारायण शाह के कारण आज हम नेपाली के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने ही 22/24 राज्यों को मिलाकर एक अखंड नेपाल का निर्माण किया था। राजा के शासनकाल में निर्मित उद्योग अब गणतांत्रिक राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा बेचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजा के शासनकाल में सभी लोग सुरक्षित थे।
इस दौरान लगे नारे
इस दौरान राप्रपा के कार्यकर्ताओं ने ‘हिंदू राष्ट्र की स्थापना करें’, ‘हमारा राजा, हमारा देश’, ‘राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद’, ‘संघवाद को अस्वीकार करें’, ‘पृथ्वीनारायण शाह अमर रहें’, ‘धर्मनिरपेक्षता को नकारें’ आदि के नारे लगाये।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस दौरान कृष्णनगर उद्योग वाणिज्य संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष रितेश शर्मा, रा.प्र.पा. कपिलवस्तु जिला सचिव प्रेम शंकर शुक्ला, कृष्णनगर नगरपालिका वार्ड 2 सदस्य राहुल मोदनवाल, समाजसेवी विनय कुमार शर्मा, डॉ. अखिलेश्वर पांडेय, सुनील कुमार मोदनवाल, खिफायतुल्लाह खाँ, रमजान मियां आदि उपस्थित रहे।