Nepal : नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल के उपराष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट की
दोनों देशों के बीच के संबंध सार्वभौमिक समानता, अच्छे पड़ोसी, आपसी सम्मान और आपसी विश्वास के सिद्धांतों पर हैं आधारित

‘हाड़ा’ विकास सिंह
नेपाल डेस्क : नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल के उपराष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव से शिष्टाचार भेंट की। जिसमें शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों, उच्चस्तरीय यात्राओं, आर्थिक सहयोग, नेपाल की विकास प्राथमिकताओं, क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सहयोग एवं सहभागिता पर चर्चा हुई।
नेपाल की राजधानी काठमांडू के लैंचौर स्थित उपराष्ट्रपति कार्यालय में शुक्रवार को भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव एवं नेपाल के उपराष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव की शिष्टाचार भेंट में उपराष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव ने कहा कि नेपाल और भारत के बीच सौहार्द्य, मैत्री, सद्भावना, आपसी समझ और सहयोग से जुड़े गहरे और व्यापक संबंध हैं। दोनों देशों के बीच के संबंध सार्वभौमिक समानता, अच्छे पड़ोसी, आपसी सम्मान और आपसी विश्वास के सिद्धांतों पर आधारित हैं।नेपाल और भारत के बीच सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, आर्थिक संबंधों की सदियों पुरानी परंपरा है। लोगों के बीच घनिष्ठ संबंध स्थापित होंगे।
उपराष्ट्रपति यादव ने हाल के वर्षों में नेपाल-भारत सहयोग और विकास साझेदारी को मिली अच्छी गति पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि सीमा पार बुनियादी ढांचे के विकास और ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति पर कहा कि नेपाल, भारत की अपने पड़ोसियों को प्राथमिकता देने की ‘पड़ोस पहले’ नीति की सराहना करता है। यह भारत द्वारा अपने पड़ोसी देशों को दी जाने वाली प्राथमिकता और महत्व को दर्शाता है। हम एक करीबी पड़ोसी के रूप में भारत के साथ घनिष्ठ सहयोग करके खुश हैं।
उच्च स्तरीय यात्राओं के आदान-प्रदान ने हमारे दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि 2024 में भारतीय विदेश मंत्री और विदेश सचिव की नेपाल यात्रा और पिछले सप्ताह वाणिज्य सचिव स्तर की द्विपक्षीय बैठक और इस तरह के अन्य द्विपक्षीय तंत्रों से दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग का माहौल बना है।
उपराष्ट्रपति यादव ने कहा कि भारत नेपाल का एक महत्वपूर्ण विकास साझेदार रहा है और हमें आर्थिक और तकनीकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत से महत्वपूर्ण सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि नेपाल-भारत सहयोग, सड़क और रेलवे, पेट्रोलियम पाइपलाइन, जलविद्युत और ट्रांसमिशन लाइन विकास, एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) और मानव संसाधन विकास के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत ने सदियों से नेपाल और भारत को जोड़ा है तथा हमें दोनों देशों के लोगों के व्यापक लाभ के लिए संसाधनों का संरक्षण और दोहन करने की आवश्यकता है। उन्होंने बैठक के दौरान यह भी बताया कि हमारे दोनों देश सार्क, बिम्सटेक और बीबीआईएन जैसे क्षेत्रीय मंचों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र जैसे बहुपक्षीय मंचों पर भी निकटता से सहयोग कर रहे हैं।
उपराष्ट्रपति ने 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई
उपराष्ट्रपति यादव ने भारत के 76वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर राजदूत के माध्यम से भारत के लोगों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
भारत ने लगातार ‘पड़ोसी पहले’ की नीति का पालन किया
भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि भारत ने लगातार ‘पड़ोसी पहले’ की नीति का पालन किया है और गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध के बावजूद नेपाल को 2 लाख टन गेहूं निर्यात करने की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि भारत, भैरहवा में एक एकीकृत सुरक्षा जांच चौकी का निर्माण कर रहा है, जिसके इस वर्ष पूरा होने की उम्मीद है और भारत, नेपाल को 1,64 मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर रहा है तथा बाढ़ के दौरान 10 बेली पुल भी सौंपे हैं।
नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव एवं नेपाल के उपराष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव