Siddharthnagar : आरा मशीन की चपेट में आने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
जिस आरा मशीन पर घटना हुई, वह एक सप्ताह पहले हुआ था सीज

सिद्धार्थनगर : ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिया शर्की में आरा मिल की चपेट में आने से घायल हुए 22 वर्षीय युवक की मेडिकल कॉलेज के दौरान मौत हो गई। सदर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग के रेंजर द्वारा आरा मिल पहले ही सीज किया गया था।
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिया शर्की में स्थित आरा मिल में सीतापुर के तंबोर थाना क्षेत्र के तंबोर निवासी शमशेर (22 वर्ष) पुत्र मुमताज रविवार की देर रात कट कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बढ़नी ले जाया गया था। जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला मुख्यालय स्थित माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सदर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरा मशीन एक सप्ताह पहले ही हुआ था सीज
वन विभाग के रेंजर मो. इलियास खान ने आरा मशीन को एक सप्ताह पहले ही सीज कर दिया था।