76.50 कुंटल सरकारी राशन की धांधली में कोटेदार पर दर्ज हुआ मुकदमा
जनवरी माह का 76.50 कुंटल खाद्यान्न गायब करने का आरोप, ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई

सिद्धार्थनगर : जिले के बांसी क्षेत्र में राशन वितरण में बड़ी धांधली का मामला प्रकाश में आया है। एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय के निर्देश पर मिठवल ब्लॉक के धर्मपुरवा ग्राम पंचायत के कोटेदार सफीउल्लाह के खिलाफ पथरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिठवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत धर्मपुरवा के सुभाष चौधरी, आत्मा चौधरी, ओमप्रकाश समेत दर्जनों ग्रामीणों ने कोटेदार सफीउल्लाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी कि कोटेदार ने जनवरी 2025 का राशन ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद भी वितरण नहीं किया। इतना ही नहीं, फरवरी 2025 के लिए उठाया गया राशन भी बेच दिया।
पूर्ति निरीक्षक मिठवल अर्चना सिंह की जांच में यह आरोप सही पाए गए। जांच में पता चला कि कोटेदार के गोदाम से 35.46 कुंटल गेहूं और 41.03 कुंटल चावल गायब है। कुल मिलाकर 76.50 कुंटल खाद्यान्न का कोई हिसाब नहीं मिला।
जांच के दौरान कोटेदार के पुत्र से स्टॉक रजिस्टर और बिक्री रजिस्टर मांगा तो, तो वह पेश नहीं कर सका। इसके बाद उन्होंने खाद्यान्न घोटाला से संबंधित एक शिकायती पत्र पथरा थाने पर दी।
शिकायत के आधार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भाग्यवती पांडेय
थाना प्रभारी, पथरा