Big action on Nepal border : 14.774 किग्रा चरस के साथ तीन नेपाली तस्कर गिरफ्तार
इंडो-नेपाल के बढ़नी बॉर्डर से तस्करी कर भारत लाने के फिराक में थे चरस की खेप

सिद्धार्थनगर डेस्क : नेपाल के सीमावर्ती कपिलवस्तु जिले के कृष्णनगर पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग रैकेट के तीन नेपाली तस्करों को 14.774 किग्रा चरस के साथ गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ लागू औषधि अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जिला अदालत में पेश किया। पुलिस ने अनुसंधान के लिए तस्करों को 10 दिन के रिमांड पर लिया है।
कपिलवस्तु जिला अंतर्गत के इलाका पुलिस कार्यालय, कृष्णनगर इंस्पेक्टर सूरज खत्री ने बताया कि पुलिस की एक टीम अपराह्न करीब 2 बजे कृष्णनगर नगरपालिका-2 स्थित यात्री गेट पर आने जाने वाले लोगों की जांच कर रही थी। इसी दौरान भारत की ओर जा रहे संदिग्ध अवस्था में दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में कपिलवस्तु जिले के शिवराज नगरपालिका-9 के 66 वर्षीय सुक लाल घर्ती मगर, रोल्पा जिले के थवांग गांवपालिका-5, कुशवांग की 48 वर्षीय प्रेम सरी रोका, रुकुम पूर्व जिले के भूमे गांवपालिका-2, काक्री की 36 वर्षीय सरिता पुन मगर शामिल हैं।
इंस्पेक्टर सूरज खत्री ने बताया कि इनकी तलाशी ली गई तो प्रेम सरी रोका के पास से 5 किलो 968 ग्राम, सरिता पुन मगर के पास से 5 किलो 678 ग्राम तथा सुक लाल घर्ती मगर के पास से 3 किलो 128 ग्राम चरस बरामद हुआ। चरस को ये सभी अपने कमर के चारों तरफ एक सफेद प्लास्टिक में लपेटकर बांधे थे। तस्करों के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
भारत पहुंचानी थी चरस की खेप
नेपाल के कपिलवस्तु जिले के पुलिस प्रवक्ता माधव विश्वकर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि चरस की यह खेप भारत के एक बड़े शहर में पहुंचाई जानी थी। चरस सहित सीमा पार करते समय पकड़ी गई प्रेम सरी रोका नशे के काले धंधे की एक बड़ी डीलर है जबकि सरिता पुन और सुक लाल घर्ती मगर कैरियर हैं। प्रेम सरी रोका ने इन दोनों को मेहनताना देने की बात कह धंधे में शामिल किया था। बहरहाल पुलिस ने तीनों नेपालियों को जिला अदालत, तौलिहवा में पेशकर बारीकी से अनुसंधान के लिए दस दिन के रिमांड पर ले लिया है। पुलिस ने इनसे कुछ और खुलासे होने की उम्मीद जतायी है।