De-addiction awareness campaign : युवाओं को नशे से दूर रहने का किया अपील, एसएसबी ने चलाया नशा मुक्ति जागरूकता अभियान
सफाई करके स्वच्छ भारत अभियान एवं नो यूज़ सिंगल प्लास्टिक पर किया जागरूक

सिद्धार्थनगर : एसएसबी 50वीं वाहिनी बढ़नी बीओपी के जवानों ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय रामदत्तगंज में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान एसएसबी सब इंस्पेक्टर नितीश सिंह ने बच्चों को नशे से दूर रहने तथा इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि किस प्रकार आज के युवा नशीले पदार्थ का सेवन करके अपने भविष्य को अंधकार में धकेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने राष्ट्र को नशा मुक्त करने के लिए सबसे पहले युवाओं को ही इसकी बागडोर संभालनी होगी। तभी हम नशा मुक्त भारत के कल्पना को साकार कर पाएंगे।
इसी क्रम में एसएसबी जवानों एवं प्राथमिक विद्यालय घरुआर के बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान एवं नो यूज़ सिंगल प्लास्टिक कार्यक्रम के तहत रैली निकालकर व सड़क पर झाड़ू लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया और साफ सफाई आदि के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान ये रहे मौजूद
इस दौरान एसएसबी के एसआई मृदुल सेन, विकास कुमार, कृष्णा मौर्या, आनंद यादव, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, नूपुर श्रीवास्तव, दीपिका जायसवाल, मंगल, भगवान दास, राम उजागिर, अनुपम, सावित्री देवी, मीरा देवी, बिट्टा आदि मौजूद रहे।