शोहरतगढ़

Free Mega Medical Camp : ब्रह्मा ने की शरीर की रचना, चिकित्सक पर स्वस्थ रखने का जिम्मा

शोहरतगढ़ में दिन भर चला विशाल स्वास्थ्य मेला, 400 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

सिद्धार्थनगर : नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन समेत अन्य स्वंयसेवी संस्थाओं के सहयोग से रविवार को शोहरतगढ़ कस्बे के सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर में गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा 5.0 के तहत विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राजीव नयन ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मेले का शुभारंभ किया। दिनभर चले मेले में 400 से अधिक मरीजों ने लाभ लिया।

समापन सत्र में बतौर अतिथि बोलते हुए सह प्रांत प्रचारक सुरजीत ने कहा कि मानव शरीर की रचना ब्रह्मा जी ने की है, लेकिन इसे स्वस्थ रखने का जिम्मा चिकित्सक पर है। ऐसे में चिकित्सक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने का कार्य चिकित्सक पर है। वह माध्यम अलग-अलग हो सकता है। एलोपैथी, आयुर्वेद, योग की विधि संभव है। ऐसे में चिकित्सक को अपने कर्तव्य का पालन करते रहना चाहिए। चिकित्सक की डिग्री मिलने के बाद प्रथम गुण सेवा है। मरीज कष्ट में है, लेकिन चिकित्सक ही मरीज के शरीर को छू कर स्वस्थ करने का कार्य करता है। तीन दिनों तक शिविर में शामिल रहे चिकित्सकों से कहा कि शिविर भी जीवन का अनुभव है। सामाजिक अनुभव से जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। हम भारत में निवास करते हैं। भारत को जानना है तो सभी परंपराओं और कठिनायों को जानना होगा। हम सभी प्रयत्न करें कि अपनी सेवा कार्यों के साथ लोगों को जोड़ते हुए आगे इस तरह के शिविर में हिस्सा लेकर कार्य करते रहेंगे।

इस दौरान देवरिया मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व एनएमओ के गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष डॉ. राजेश बरनवाल ने नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के बारें में विस्तार से जानकारी दी।

एम्स गोरखपुर की चिकित्सक डॉ. स्वर्णिमा, केजीएमयू, लखनऊ की डॉ. भाव्या ने अपना अनुभव साझा किया।

इस दौरान ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में विभाग संघचालक रामचंद्र मुंशी, सीएमओ डॉ. रजत चौरसिया, विभाग संगठन मंत्री नवीन, जिला प्रचारक विशाल, डॉ. अमित राय, डॉ. मो. नौशाद आलम, डॉ. विमल द्विवेदी, शिवेंद्र सिंह, अभय सिंह, पंकज श्रीवास्तव, संतोष सिंह, डॉ .सीबी पांडेय, डॉ. नीरज पाण्डेय, डॉ. शशांक पाण्डेय, पुष्प धन चौहान, विनोद श्रीवास्तव, अखिलेश वर्मा, अमित, मोहित, सुरेंद्र पाल, काजल आदि मौजूद रहें।

चिकित्सकों को मिला सम्मान
तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में केजीएमयू लखनऊ, एम्स गोरखपुर, बस्ती मेडिकल कॉलेज, देवरिया मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंतिम में सभी चिकित्सकों को अंग वस्त्र, बैग व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस तरह के मरीजों ने लिया परामर्श
मेले में जनरल मेडिसिन, गैस्ट्रिक, अर्थराइटिस, सर्दी, खांसी, जुकाम, एलर्जी, सिर दर्द, बदन दर्द, नाक, कान, गला आदि की समस्या से परेशान मरीजों ने परामर्श लिया। चिकित्सकों ने जरूरी दवा देते हुए जरूरी सलाह भी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!