क्राइम
Minor dies after drowning in a pond : मछली पकड़ने गया था, पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया, डूबकर नाबालिग की मौत
पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा

सिद्धार्थनगर : ढेबरूआ थाना क्षेत्र में ग्राम मनिकौरा में मछली पकड़ने गए नौ वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश के पुत्र शिवा के रूप में हुई है। घटना के समय शिवा गांव के कुछ अन्य बच्चों के साथ तालाब में मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ने के दौरान वह फिसल गया और तालाब के गहरे पानी में चला गया। इस दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई। किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
ढेबरुआ थाने के एसएचओ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उन्हें सौंप दिया। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।