Nepali smack smuggler arrested : 15.55 ग्राम स्मैक के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
स्मैक की तस्करी कर भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में था, नेपाल में फैला रखा है बड़ा नेटवर्क

सिद्धार्थनगर : ढेबरुआ थाना पुलिस एवं एसएसबी 50वीं वाहिनी बलरामपुर के बढ़नी बीओपी के जवानों की संयुक्त टीम ने बढ़नी कस्बे से 15.55 ग्राम स्मैक के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। पकड़े गए आरोपित तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।
ढेबरुआ थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह बढ़नी पुलिस चौकी प्रभारी अमला यादव एवं एसएसबी बढ़नी बीओपी प्रभारी उमेश जाधव के नेतृत्व में टीम बॉर्डर पेट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान करीब 7 बजे नेपाल जाने वाले तिराहा मोड के पास एक संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 15.55 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुआ।
नेपाल का है पकड़ा गया आरोपित तस्कर
पकड़े गए आरोपित तस्कर की पहचान प्रभाकर धोबी पुत्र स्व. राधेश्याम धोबी निवासी तौलिहवा नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 ग्राम अरौरा थाना तौलिहवा जनपद कपिलवस्तु नेपाल के रूप में हुई।
बलरामपुर से ले जाकर नेपाल में बेचता था स्मैक
पूछताछ के दौरान पता चला कि यह बलरामपुर जिले से स्मैक लेकर नेपाल के लुंबिनी जाता था और वहां के युवकों को इसकी सप्लाई करता था। नेपाल में इसका एक बड़ा रैकेट है, जिसके माध्यम से बड़ी संपति अर्जित कर रखा है।
मुकदमा दर्ज, भेजा गया जेल
इसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 26/2025 के अंतर्गत धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल
गिरफ्तार करने वाली टीम में बढ़नी चौकी प्रभारी एसआई अमला यादव, हेड कांस्टेबल विजय गुप्ता, कांस्टेबल विशाल गौड सहित एसएसबी बढ़नी बीओपी प्रभारी उमेश जाधव, एसआई महेश सिंह, एएसआई महेश कुमार गहलोत, हेड कांस्टेबल अनुपम मिश्रा, कांस्टेबल विकास कुमार, सनोज यादव, राजू सिंह आदि शामिल रहे।